मुख्यंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 7 जुलाई से जिलेवार विधानसभाओं की समीक्षा करने जा रहे हैं। सबसे पहले सीएम देहरादून जिले की विधानसभाओं के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। लेकिन सरकार कांग्रेस समेत किसी भी निर्दलीय विधायक की विधानसभाओं की समीक्षा नहीं करेगी। जिसको लेकर कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों का पारा चढ़ गया है। विपक्ष आरोप लगा रहा है कि मुख्यमंत्री के विधानसभा समीक्षा बैठक में केवल बीजेपी विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों की ही समीक्षा की जा रही है। जबकि उनके क्षेत्रों की अनदेखी की जा रही है।
कांग्रेस का कहना है कि सचिवालय से 57 विधानसभाओं की ही लिस्ट जारी की गई है। वहीं कांग्रेस समीक्षा बैठक के सहारे बीजेपी को घेरने का प्रयास कर रही है। विपक्ष ने कहा कि वे इस समीक्षा बैठक का विरोध करेंगे।
इन विधानसभाओं को नहीं किया शामिल
- देहरादून से चकराता
- हरिद्वार से पिरान कलियर, भगवानपुर, मैंगलोर
- पिथौरागढ़ से धारचूला
- अल्मोड़ा जिले में रानीखेत, जागेश्वर
- नैनीताल जिले में हल्द्वानी, भीमताल
- उधम सिंह नगर में जसपुर विधानसभा
- रुद्रप्रयाग जिले की केदारनाथ
- टिहरी जिले की धनौल्टी
- उत्तरकाशी से पुरोला सीट
यह रहेगा सीएम का समीक्षा कार्यक्रम
- सात जुलाई को दिन में 11 बजे से देहरादून के विधानसभा क्षेत्र विकासनगर, सहसपुर, धर्मपुर, राजपुर रोड, देहरादून कैंट, मसूरी, डोईवाला, ऋषिकेश व रायपुर की समीक्षा।
- नौ जुलाई को अपराह्न 12.00 बजे हरिद्वार के विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार शहर, बीएचईएल (रानीपुर), ज्वालापुर, झबरेडा, रुड़की, खानपुर, लक्सर व हरिद्वार (ग्रामीण) की समीक्षा।
- 10 जुलाई को दिन में 11 बजे से ऊधमसिंह नगर के विधानसभा क्षेत्र काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता व खटीमा की समीक्षा।
- 13 जुलाई को दिन में 11 बजे चमोली व रुद्रप्रयाग के विधानसभा क्षेत्र बद्रीनाथ, थराली, कर्णप्रयाग व रुद्रप्रयाग की समीक्षा।
- 19 जुलाई को दिन में 11 बजे नैनीताल के विधानसभा क्षेत्र लालकुंआ, नैनीताल, कालाढूंगी व रामनगर की समीक्षा।
- 20 जुलाई को दिन में 11 बजे पिथौरागढ़ व चंपावत के विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट, पिथौरागढ़, गंगोलीहाट, लोहाघाट व चंपावत की समीक्षा।
- 23 जुलाई को दिन में 11 बजे अल्मोड़ा व बागेश्वर के विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट, सल्ट, सोमेश्वर, अल्मोड़ा, बागेश्वर व कपकोट की समीक्षा।
- 24 जुलाई को दिन में 11.00 बजे पौड़ी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र यमकेश्वर, पौड़ी, श्रीनगर, चैबट्टाखाल, लैंसडौन व कोटद्वार की समीक्षा।
- 26 जुलाई को अपराह्न तीन बजे बजे उत्तरकाशी व टिहरी के विधानसभा क्षेत्र घनसाली, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर, प्रतापनगर, टिहरी, यमुनोत्री व गंगोत्री की समीक्षा।