शुक्रवार को इस मामले का संज्ञान लेते हुए आबकारी मंत्री प्रकाश पंत ने संबंधित क्षेत्र के एक्साइज इंस्पेक्टर, डिप्टी एक्ससाइज इंस्पेक्टर सहित 13 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया था. इसके अलावा उन्होंने इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये थे.
वहीं, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए बीमार लोगों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे. जबकि, आज उन्होंने इस जहरीली शराब कांड में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए मुआवजा और गम्भीर रूप से बीमार को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराने की घोषणा की है.
बता दें कि हरिद्वार के भगवानपुर अंतर्गत बालूपुर गांव में एक तेहरवीं कार्यक्रम में देर रात लोगों ने भोजन के साथ शराब पी थी. जब सुबह कुछ लोगों की एक-एक करके मौत होने लगी तो इस मामले का खुलासा हुआ. बताया जा रहा है कि यूपी के सहारनपुर जिले से भी कुछ लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे. जिन्होंने जहरीली शराब का सेवन किया था. वहीं, उत्तरप्रदेश सरकार ने पहले की इस घटना में मारे गए लोगों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये मुआवजे का एलान कर दिया था.