हिमाचल की जड़ी- बूटियां मधुमेह रोग को ठीक करने के लिए वरदान साबित हो रही हैं. बूटियों से बनी 5 रुपये की दवा 3-4 दिनों में ही असर दिखाने लगती है. इससे मधुमेह के साथ-साथ रक्तचाप और दिल की बीमारियों का भी अचूक इलाज हो रहा है. इस दवा का नाम है ‘बीजीआर-34’. जिसे औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के वैज्ञानिकों ने लगभग 500 पौधों पर रिसर्च कर बनाया है. इस दवाई को वैज्ञानिकों ने करीब दो सालों तक चले शोध के बाद इज़ाद किया है. देश के लाखों मधुमेह रोगी इस वरदान को पाकर राहत महसूस कर रहे हैं.
फल स्वरूप केंद्र सरकार की इस दवाई से मधुमेह रोगियों को जिन बीमारियों का खतरा सामान्य से 50 गुना अधिक रहता था वह अब वह कम हो गया है. बता दें, आयुर्वेदिक दवा ‘बीजीआर-34’ को एलोपैथिक दवाओं की रैंकिंग में 14वां स्थान मिला है. देश के लाखों मधुमेह रोगी इस वरदान को पाकर राहत महसूस कर रहे हैं.
यह दवाई दिल्ली, कर्नाटक, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में रोगियों पर हुए शोध में दवाई असरदार पाई गई है. इसे लेकर फेफड़ों में कैंसर, टीबी और निमोनिया जैसी बीमारियों से लड़ने के लिए भी रिसर्च जारी है.