नई दिल्ली : 1908 Harley Davidson Strap Tank: हाल ही में हार्ले की एक दुर्लभ बाइक की नीलामी की गई है, जिसे खरीदने के लिए ग्राहकों के बीच होड़ लग गई। यह 1908 Harley-Davidson थी, जो अब नीलामी में बेची जाने वाली सबसे महंगी बाइक बन गई है। 1908 हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल को 935,000 डॉलर (लगभग 7.73 करोड़ रुपये) में नीलाम किया गया।
बता दें कि लोगों के बीच इस बाइक का इतना क्रेज देखा गया कि इस स्ट्रैप टैंक मोटरसाइकिल की एक तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट करते ही इसे 8,000 से अधिक लाइक्स और 800 के करीब कमेंट्स मिले।