गाजियाबाद. हॉट सिटी गाजियाबाद पर शाम की दवाई का रंग कुछ इस तरह चढ़ा है कि सालभर में लगभग 300 करोड़ से अधिक की धनराशि मयकश शराब के सुरूर के लिए ही खर्च कर चुकी है। आबकारी विभाग से जारी आंकड़ों के मुताबिक शराब की 60 लाख से अधिक बोतलें एवं बीयर की सवा करोड़ बोतल गत एक वर्ष की के दौरान बेची गई हैं। मजेदार बात यह है कि इस आंकड़े में देसी शराब की बिक्री शामिल नहीं है।
महानगर गाजियाबाद में सालभर के दौरान अंग्रेजी शराब की 60 लाख बोतलों की बिक्री की गई है। जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 180 करोड़ रुपए के आसपास है। जबकि बीयर की 1.25 करोड़ बोतलें भी बेची गई हैं। जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 130 करोड़ के आसपास है। साल 2016-17 में विभाग ने लगभग 79 प्रतिशत राजस्व की प्राप्ति की है। जोकि गत वर्ष की तुलना में कुछ प्रतिशत अधिक है।
अवैध शराब की ब्रिकी रोकेंगी चार टीम
जिला आबकारी अधिकारी करुणेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में अवैध शराब की बिक्री पर पूरी तरह नकेल कसने के लिए उन्होंने पुलिस कप्तान से पोस्ट मांगी है। इसके तहत जनपद को तीन सेक्टर एवं ए क्षेत्र में बांटा गया है मोदी नगर, मुरादनगर क्षेत्र के साथ सेक्टर 1,सेक्टर 2, सेक्टर 3 में अलग-अलग टीम छापेमार कार्रवाई करेगी। इसके लिए आबकारी इंस्पेक्टर के साथ सिविल पुलिस का एक दरोगा एवं चार सिपाहियों को टीम में शामिल किया गया है।