हल्द्वानी। बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में नैनीताल पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नैनीताल जनपद में जनता, वादकारियों और पर्यटकों को होने वाली असुविधा को दूर करने के लिए एक वेबसाइट का शुभारम्भ किया है। इसकी जानकारी देते हुए सीएम के ट्वीट भी किया है।
नैनीताल क्लब के शैले हॉल में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति तीन दिवसीय बैठक का आयोजन किया जा रहा है। कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने दीप प्रवज्जलित कर बैठक का शुभारम्भ किया। इस दौरान भट्ट ने प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने पर सभी को बधाई दी।
वहीं, इस दौरान सीएम ने कहा कि नीति आयोग में उत्तराखंड का पक्ष आना महत्वपूर्व इसलिए है क्योंकि ये राज्य विषम भौगोलिक परिस्थिति वाला राज्य है। भागीरथी ईको सेन्सिटिव जोन के उत्तरकाशी में मानक कठोर है जो दिक्कत पैदा कर रहे हैं। सीमान्त क्षेत्र होने के कारण सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण राज्य है। उत्तराखंड सरकार नीति आयोग से उत्तराखंड आकर यहां के अधिकारियों के साथ बैठक कर रास्ता निकालने की मांग करेगी। मुख्यत: आय के श्रोत बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।
सीएम के ऐलान-
- नैनीताल में 50 करोड़ की लागत से 800 कारों के लिए बनेगी पार्किंग।
- हल्द्वानी को तोहफा- 400 करोड़ रु लागत की बनेगी रिंग रोड।
- डेयरी में यूरिया मुक्त, मैग्ना मिल्क का इस्तेमाल होगा।
- उत्तराखंड में दुग्ध आहार में 50 रुपए कुन्तल की छूट एक मई से।
- किसानों के कर्ज माफ पर अभी नहीं किया विचार।
- 5अरब के लीसा डम्प है, उसको बेचे जाने का निर्णय ले लिया गया।
- प्रधानमंत्री की 3 मई को केदारनाथ आने की संभावना है।
- राजस्व बढ़ाने के लिए खनन, वैट का रेवन्यू बढ़ने लगा है।
- राजस्व चोरी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
- पर्यटन से आमदनी बढ़ेगी।
बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत, सतपाल महाराज, राष्ट्रीय मंत्री तीरथ सिंह रावत, पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी, विजय बहुगुणा सहित बीजेपी पार्टी के बरिष्ठ नेता सहित सभी मंत्री मौजूद थे।