(मोहन भुलानी, NTI न्यूज़ व्यूरो)
हिंदी में एक प्रसिद्ध कहावत है “होनहार विरवान के होत चिकने पात” अर्थात् होनहार व्यक्ति के लक्षण बचपन में ही दिखाई देने लगते हैं। आज हम इसी कहावत को चरितार्थ
करने वाले एक 6 साल के बच्चे की कहानी लेकर आए हैं जो हर महीने लाखों रूपये कमा रहा है। उम्र के ऐसे पड़ाव पर जहाँ ज्यादातर बच्चों को ठीक से यह भी नहीं पता होता कि उन्हें क्या खाना चाहिए और क्या नहीं। इस उम्र में सारे बच्चे हर तरह से अपने माता-पिता पर आश्रित होते हैं किन्तु इस बच्चे ने सबसे अलग इसी उम्र में अपनी काबिलियत को लोगों के सामने लाते हुए आज एक सेलेब्रिटी की जगह ले चुके हैं।
हम बात कर रहे हैं कोच्ची के निहाल राज के बारे में जो हैं तो उम्र में महज 6 वर्ष के लेकिन उनका हुनर बहुत बड़ा है। निहाल के कारनामे को देख कर बड़े-बड़े दंग रह जाते हैं।
निहाल अपने खाना बनाने के हुनर को लोगों के सामने यूतुब विडियो के जरिये लाते हैं। इनके एक-एक विडियो को लोखों व्यूज मिलती है और लोग इनके द्वारा बनाए इनोवेटिव डिशेज के दीवाने हैं।
गौरतलब है कि महज 4 साल की उम्र से ही निहाल को खाना बनाने में काफी दिलचस्पी थी और वो अपनी मां को किचन में खाना बनाते बहुत ध्यान से देखा करता था। सिर्फ देखता ही नहीं, बल्कि उसने धीरे धीरे कई सारे रेसिपी बनाने शुरू कर दिए और नई-नई रेसिपी इजाद भी करने लगा। इसी दौरान उसके पिता ने उसकी एक वीडियो बनाईऔर उसे फेसबुक पर शेयर कर दिया। लोगों ने इस वीडियो को जब सराहना शुरू किया तो निहाल के पिता ने यूट्यूब चैनल ‘किचाट्यूब’ बनाने का फैसला किया। जिसपर निहाल की वीडियो को अपलोड किया जाने लगा।
फेसबुक के लिए टीवी विज्ञापन बनाने वाली एक कंपनी ने निहाल के इस वीडियो को देखकर उसके अधिकार हासिल करने में दिलचस्पी दिखाई थी। इस अधिकार के लिए फेसबुक ने $2,000 रूपये निहाल को दिया था। इसके बाद से निहाल सुर्ख़ियों में आ गये थे। अमेरिकन पॉपलुर शो ‘एलेन डी जेनरेस’ शो में पुटटु नाम की एक रेसिपी के लिए निहाल को अवॉर्ड भी दिया गया और इसके बाद तो उनकी लोकप्रियता पूरे विश्व भर में हो गई। जनवरी 2015 में लांच हुआ यूटयूब चैनल आज 15 हज़ार से भी ज्यादा लोगों द्वारा
सब्सक्राइब किया गया है और विडियो के व्यूज तो करोड़ों में हैं।
छोटे बच्चों के टैलेंट को लेकर ‘किचाटयूब’ आज जाना-माना चैनल बन चुका है। इस यूटयूब चैनल के जरिये निहाल को कई ऐसे पॉपुलर शेफ से मिलने का मौका मिला है, जिनसे मिलना कई लोगों का सपना होता है। महज छह वर्ष की उम्र में निहाल आज एक सेलेब्रिटी बन चुके हैं और अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्रोत भी।