प्रयागराज : विधि छात्र विष्णु सिंह राठौर की हत्या के बाद उसका दोस्त प्रकाश सिंह नौचंदी एक्सप्रेस से लखनऊ भाग गया था। वहां से उसने अपनी मां को दूसरे नंबर से कॉल किया तो पुलिस को लोकेशन मिल गई। फिर लखनऊ के चारबाग जीआरपी की मदद से अभियुक्त को दबोच लिया गया। हालांकि पुलिस का दावा है कि आरोपित को प्रयाग स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त प्रकाश सिंह पुत्र महेंद्र को गिरफ्तार करते हुए शिवकुटी पुलिस ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश किया है। गुरुवार दोपहर पुलिस लाइन सभागार में आरोपित को मीडिया के सामने पेश किया गया। एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि कत्ल के बाद जब प्रकाश को लगा कि वह पकड़ जाएगा तो ट्रेन से लखनऊ चला गया। चारबाग स्टेशन पर उतरने के बाद कानपुर भागने की फिराक में था।
प्रकाश एक निजी कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी करता है। अभियुक्त ने पुलिस के सामने कबूल किया कि विष्णु उसे मना करने के बावजूद गाली दे रहा था, जिस पर झगड़ा हुआ था। इसी के चलते उसने रॉड से हमला किया था, जिससे मौत हुई। इंस्पेक्टर शिवकुटी यतेंद्र बाबू भारद्वाज ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड को भी बरामद कर लिया गया है। बता दें कि मंगलवार शाम चैथम लाइन निवासी रिटायर्ड सत्य प्रकाश सिंह के इकलौते बेटे विष्णु की निर्मम हत्या हुई थी। मामले में प्रकाश के खिलाफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी।