मुंबई. 10 सितंबर 2016 को बंद हो चुके स्टार प्लस के सीरियल ‘दीया और बाती हम’ में सूरज का रोल प्ले कर फेमस हुए टीवी एक्टर अनस राशिद ने हिना से सगाई कर ली है। हिना और अनस के होमटाउन मलेरकोटला (पंजाब) में ये रिंग सेरेमनी हुई। अरेंज मैरिज कर रहे अनस 38 साल के हैं जबकि हिना 24 साल की हैं।
अनस सगाई को मिलाकर अबतक हिना से कुल तीन बार मिले हैं। अनस ने बताया, “फैमिली मेंबर्स ने मुझसे कहा था कि चंडीगढ़ में किसी के यहां मिलने जाना है। वहां जाकर हिना के सामने बैठा दिया और बोले लड़की कैसी लगी? मैं हैरान रह गया था। दूसरी बार शगुन देने पहुंचे थे तब मुलाकात हुई थी और तीसरी बार सगाई के दिन हम मिले। उन्हें मेरी मां ने पसंद किया है।”
सोशल मीडिया पर शेयर कीं फोटोज
अनस ने इंगेजमेंट की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिसमें अनस डार्क कलर की शेरवानी में, तो वहीं हिना यलो कलर के इंडियन आउटफिट में नजर आ रही हैं।
कौन हैं हिना
24 साल की हिना अनस से 14 साल छोटी हैं। हिना अनस के ही होमटाउन मलेरकोटला (पंजाब) की हैं। हालांकि पिछले 6 साल से हिना चंडीगढ़ में रह रही हैं जहां से हाल ही में उन्होंने ग्रेजुएशन कम्प्लीट की है।