पुलिस ने इस मामले में पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी और तीन दिन पहले बीजेपी विधायक के भाई के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। वकील की लाश मिलने के बाद मृतक के रिश्तेदारों और स्थानीय नागरिकों ने आज जमकर हंगामा किया। नाराज़ लोगों ने काफी देर तक लाश को उठने नहीं दिया और पुलिस पर पथराव किया। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज भी किया है। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि कई दिनों तक पानी में होने की वजह से शव की दावे के साथ पहचान नहीं की जा सकी है। पुलिस ने इस मामले में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।
गौरतलब है कि इलाहाबाद के उतरांव इलाके के चका गांव के रहने वाले अड़तीस साल के विजय गुप्ता उर्फ़ बबलू पेश से वकील हैं और डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं। तीन जून को रात नौ बजे वह बाइक से घर से निकले तो फिर वापस लौटकर नहीं आए। परिवार वालों ने इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। विजय गुप्ता ने अगले दिन अपने एक दोस्त को फोन कर खुद के अगवा होने की बात बताई और उन्हें बताया कि अगर उनके साथ कोई अनहोनी होती है तो उसके लिए स्थानीय बीजेपी विधायक प्रवीण पटेल के छोटे भाई छोटे सिंह ज़िम्मेदार होंगे।
उन्होंने अनहोनी होने पर छोटे सिंह के खिलाफ कार्रवाई कराने की भी गुहार लगाई थी। इस मामले में परिवार वालों ने पुलिस अफसरों का घेराव किया तो छह जून की रात को बीजेपी विधायक प्रवीण पटेल के भाई छोटे सिंह के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया गया। हालांकि पुलिस ने अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया था। आज दिन में पुलिस को वकील के घर से कुछ किलोमीटर दूर सुनसान इलाके के एक कुएं में लाश मिलने की खबर मिली। पुलिस के मौके पर पहुंचते ही वकील विजय गुप्ता का परिवार वालों समेत इलाके के सैकड़ों लोग वहां पहुंच गए। कई दिनों तक पानी में पड़ी रहने की वजह से लाश को पहचानना मुश्किल हो रहा था। फिर भी परिवार वालों ने कपड़ों के आधार पर इसे वकील विजय गुप्ता के तौर पर ही पहचाना।
वकील की लाश मिलने के बाद लोगों ने खूब हंगामा किया। पुलिस पर पथराव किया और गाड़ियों में तोड़ फोड़ की। पुलिस ने भी हल्का लाठी चार्ज किया है। पीड़ित परिवार ने विधायक के भाई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है और साथ ही पुलिस पर सत्ता पक्ष के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है।