आखिर SEBI के निशाने पर आ ही गई Cafe Coffee Day कंपनी

कैफे कॉफी डे यानी CCD एक बार फिर से चर्चा में है. हालांकि, अपनी कॉफी को लेकर नहीं बल्कि SEBI की कार्रवाई को लेकर. दरअसल, बाजार नियामक सेबी ने कैफे कॉफी डे के नाम से कॉफी चेन चलाने वाली कंपनी कॉफी डे एंटरप्राइजेज (Coffee Day Enterprises Ltd) पर 26 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है और उसे 45 दिनों के अंदर यह राशि जमा करने का आदेश दिया है. कॉफी डे पर आरोप है कि उसने अपनी सहायक कंपनियों के पैसे का इस्तेमाल प्रमोटर्स से जुड़ी एक कंपनी में किया गया है.

3,535 करोड़ रुपए का मामला
सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने अपनी जांच में पाया है कि कॉफी डे एंटरप्राइजेज ने अपनी 7 सब्सिडरी कंपनियों के 3,535 करोड़ रुपए मैसूर अमल्गमेटेड कॉफी ​एस्टेटस लिमिटेड (MACEL) को ट्रांसफर किए हैं, ये कंपनी कैफे कॉफी डे के प्रमोटरों से जुड़ी कंपनी है. इन 7 सहयोगी कंपनियों में कॉफी डे ग्लोबल, टेंग्लिग रिटेल रिएलिटी डेवलपमेंट, टेग्लिंग डेवलपमेंट, गिरि विद्युत इंडिया लिमिटेड, कॉफी डे होल्डर्स एंड रिजॉर्ट, कॉफी डे ट्रेडिंग और कॉफी डे एकॉन शामिल है.

ब्याज के साथ वसूलें पैसा
सेबी ने यह भी कहा है कि इन सात कंपनियों से लिए गए पैसों को कॉफी डे एंटरप्राइजेज मैसूर अमल्गमेटेड कॉफी ​एस्टेटस लिमिटेड से ब्याज के साथ वसूल करे और इस मामले में NSE से सलाह के लिए एक इंडिपेंडेंड लॉ फर्म नियुक्त करे. बाजार नियामक ने अपने 43 पन्नों की रिपोर्ट में कहा है कि सात कंपनियों की ओर से MACEL को भेजा गया पैसा VG Siddhartha और उनके परिवार के निजी अकाउंट में गया है. मालूम हो कि वीजी सिद्धार्थ ​कॉफी डे एंटरप्राइजेज के दिवंगत चेयमैन हैं, जिन्होंने जुलाई, 2019 में सुसाइड कर ली थी. अपने सुसाइड नोट में उन्होंने भारी कर्ज की बात कही थी.

91.75 स्टेक फैमिली के पास
MACEL कंपनी का स्वामित्व लगभग वीजी सिद्धार्थ के परिवार के पास है. इस कंपनी में परिवार की हिस्सेदारी 91.75 फीसदी है. साथ ही यह परिवार कॉफी डे एंटरप्राइजेज का प्रमोटर भी है. वहीं, Coffee Day Enterprises Ltd के शेयरों की बात करें, तो बुधवार को खबर लिखे जाने तक यह गिरावट के साथ 43.60 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं. पिछले 5 दिनों में इसमें 5.63% की नरमी आई है. इसका 52-वीक का हाई लेवल 78.70 रुपए है.

About न्यूज़ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

News Trust of India न्यूज़ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

ăn dặm kiểu NhậtResponsive WordPress Themenhà cấp 4 nông thônthời trang trẻ emgiày cao gótshop giày nữdownload wordpress pluginsmẫu biệt thự đẹpepichouseáo sơ mi nữhouse beautiful