Atiq Ahmed Murder: माफिया अतीक अहमद के करीबी गुड्डू मुस्लिम को एसटीएफ लंबे समय से तलाश कर रही है, काफी कोशिश करने के बाद भी अब तक गुड्डू मुस्लिम तक पहुंचने की पुलिस की सारी कोशिशें नाकाम साबित हुईं है, लेकिन अब शायद पुलिस को जल्द कामयाबी मिल जाए. दरअसल STF सूत्रों के मुताबिक गुड्डू मुस्लिम की लास्ट लोकेशन उड़ीसा में ट्रेस हुई है. बताया जा रहा है कि असद और गुलाम का एनकाउंटर होने के बाद गुड्डू पूरी तरह अंडरग्राउंड हो गया था. जिसके बाद अब गुड्डू मुस्लिम की तलाश में लगी STF टीम को उसकी लोकेशन उड़ीसा पता चला है. पुरी में लोकेशन ट्रेस होने के बाद STF टीम वहां पहुंची, लेकिन तब तक गुड्डू वहां से गायब हो चुका था.
शाइस्ता को ढूंढने के लिए ली जा रही है ड्रोन की मदद
शाइस्ता को ढूंढने के लिए पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. पुलिस ने गंगा की तराई में पहुंचकर गहन तरीके से सर्चिंग की, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. वहीं शाइस्ता को खोजने के लिए लगातार ड्रोन कैमरे की भी मदद ली जा रही है. ड्रोन कैमरा हर जगह नजर रखे हुए है. किसी पर भी शक होने पर उसे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस को अभी शाइस्ता का कोई सुराग नहीं मिला है.