देश में बने गोहत्या रोकने वाला कानून : RSS Chief

नई दिल्ली. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि पूरे देश में गोहत्या रोकने वाला कानून होना चाहिए। साथ ही गोरक्षक समूहों को नसीहत दी कि गाय की रक्षा करते हुए कानून का पालन करना चाहिए। भागवत, दिल्ली में महावीर जयंती पर एक प्रोग्राम में शामिल हुए थे। बता दें कि राजस्थान के अलवर में गो-तस्करी के आरोपी की पीटने से मौत हो गई थी। संसद में इस बात को लेकर काफी हंगामा हुआ था।
 राजस्थान में गो तस्करी के आरोपी की हुई थी मौत
– पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि अलवर में गो-तस्करी के आरोपी पहलू खां (50) की मौत छाती और पेट में अंदरूनी चोट आने से हुई थी। उसकी छाती की सभी 12 पसलियां टूट गई थीं। फेफड़ों में खून भी जमा हो गया था।
– पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट गुरुवार को सामने आई थी। पिटाई की घटना 1 अप्रैल की शाम हुई थी। कथित गोरक्षकों ने गो-तस्करी का आरोप लगाते हुए हाईवे पर दो जगहों पर 6 वाहनों को रोककर 15 लोगों को पकड़ा था। इनमें से पांच लोगों की पिटाई की गई थी। घायल लोगों में हरियाणा के जयसिंहपुरा निवासी पहलू खां की हालत गंभीर थी। उसे कस्बे के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां 3 अप्रैल को उसकी मौत हो गई थी।
– 4 अप्रैल को पोस्टमॉर्टम किया गया। मौत की सही वजह जानने के लिए पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी।
– पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शरीर के अंदरूनी भाग में गंभीर चोटें लगने से मौत होने की बात कही गई है।
सुप्रीम कोर्ट ने 6 राज्यों को दिया था नोटिस
– शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने गोरक्षकों पर लगाम लगाने की मांग को लेकर दायर पिटीशन पर सुनवाई की।
– कोर्ट ने 6 राज्यों-राजस्थान, गुजरात, यूपी, झारखंड, कर्नाटक और महाराष्ट्र की सरकारों को नोटिस जारी कर 3 हफ्ते में जवाब तलब किया है। कोर्ट ने कहा है कि क्यों न ऐसे गोरक्षकों के ग्रुप पर बैन लगा दिया जाए।
– पिटिशनर ने वकील ने कहा कि अलवर में गोरक्षकों की भीड़ ने कथित तौर पर एक शख्स की जान ले ली। वकील ने दावा किया इन राज्यों की जमीनी हालत ठीक नहीं है क्योंकि गोरक्षकों के ग्रुप्स वहां हिंसा पर उतारू हैं।
– पिटीशन में कहा गया था, “ये गोरक्षक ग्रुप हिंसा के लिए कमिटेड हैं, यहां तक कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कहा था कि ऐसे लोग सोसायटी को नष्ट कर रहे हैं।
संसद में हुआ था हंगामा
– 7 अप्रैल को राज्यसभा में अलवर में गोरक्षा के नाम पर हुई हिंसा का मामला उठा।
– अपोजिशन के हंगामे पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, “अपराधी, कातिल, गुंडे और बदमाश को हिंदू मुसलमान की नजर से मत देखिए, अपराधी सिर्फ अपराधी होता है।”
– गुरुवार को भी यह मामला सदन में उठा था। तब नकवी ने ऐसी कोई घटना होने से इनकार किया था। शुक्रवार को कांग्रेस ने सरकार पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार इसके लिए सदन से माफी मांगे।
– इस बीच राजस्थान सरकार ने अलवर हिंसा मामले की रिपोर्ट शुक्रवार को होम मिनिस्ट्री को सौंपी थी। इसमें 3 लोगों को अरेस्ट करने की बात कही गई है। बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की एक स्पेशल टीम बनाई गई है।

About न्यूज़ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

News Trust of India न्यूज़ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

Leave a Reply

Your email address will not be published.

ăn dặm kiểu NhậtResponsive WordPress Themenhà cấp 4 nông thônthời trang trẻ emgiày cao gótshop giày nữdownload wordpress pluginsmẫu biệt thự đẹpepichouseáo sơ mi nữhouse beautiful