लखनऊ. यूपी की योगी सरकार ने वरिष्ठ नेताओं की सुरक्षा में लगे कमांडोज को वापस बुला लिया है। सरकार ने कुछ नेताओं की सिक्योरिटी कम कर दी है तो सौ से अधिक नेताओं से सिक्योरिटी वापस ले ली है। लेकिन योगी सरकार ने सपा के पूर्व महासचिव अमर सिंह और नरेश अग्रवाल की सुरक्षा बरकरार रखी है। योगी सरकार ने सांसद डिंपल यादव, पूर्व मंत्री आजम खान, शिवपाल यादव और एसपी महासचिव रामगोपाल यादव की सुरक्षा कम करने का निर्देश दिए हैं। वहीं सपा नेता आशू मलिक, राकेश यादव और अतुल प्रधान समेत 100 की सुरक्षा वापस ले ली गई है। वहीं, अखिलेश, मुलायम और मायावती को मिलने वाली जेड श्रेणी की सुरक्षा बरकरार रखी गई है।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सांसद विनय कटियार की सुरक्षा वाई श्रेणी से बढ़ाकर जेड श्रेणी की कर दी है। बता दें कि वीआईपी
कल्चर खत्म करने के लिए सीएम योगी ने प्रमुख सचिव गृह को जरूरत के हिसाब से सुरक्षा देने के निर्देश दिए थे।
सुरक्षा की श्रेणियां
-जेड प्लस श्रेणी में 36 कर्मियों के सुरक्षा कवर में 10 एनएसजी कमांडो होते हैं।
-जेड श्रेणी में 22 कर्मियों के सुरक्षा कवर में चार या पांच एनएसजी कमांडो होते हैं।
-वाई श्रेणी में 11 कर्मियों के सुरक्षा कवर में एक या दो कमांडो होते हैं।
-एक्स श्रेणी में पांच या दो कर्मियों का सुरक्षा कवर होता है।