सरगना सुशील राठी का करीबी अमित उर्फ भूरा पटियाला जेल के अंदर से ही आतंक का राज चला रहा था। एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पटियाला जेल में तलाशी के दौरान भूरा के पास मोबाइल बरामद किया गया है। यही नहीं भूरा को जेल में फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध थीं। भूरा ने ही मंगलौर के एक उद्यमी को फैक्ट्री में लेबर का ठेका देने को लेकर धमकी दी थी। सहारनपुर के देवबंद में एक चिकित्सक को धमकी और फायरिंग के मामले में भी भूरा का ही नाम सामने आया है।
उत्तराखंड एसटीएफ पंजाब की पटियाला जेल में बंद अमित भूरा की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी। इसी बीच भूरा ने अपने शूटरों के माध्यम उजाला (नील बनाने वाली) कंपनी के मैनेजर को लेबर के ठेके के लिए धमकी दिलाई थी। उसके दो साथी पकड़े गए तो तार जुड़ते चले गए। एसटीएफ ने सर्विलांस के जरिए भूरा द्वारा प्रयुक्त किए जाने वाले मोबाइल नंबर पकड़ लिए। एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने बृहस्पतिवार रात पटियाला जेल पहुंचकर भूरा के पास से मोबाइल बरामद कर लिया।