मुंबई| केंद्र और महाराष्ट्र में बीजेपी सहयोगी पार्टी शिवसेना ने अपने सांसद रविंद्र गायकवाड़ पर एयर इंडिया द्वारा लगाई गई पाबंदी को लेकर कड़ा रुख अपना लिया है. उद्धव ठाकरे की पार्टी पूरी तरह अपने सांसद के बचाव में उतर आई है. इस बीच खबर आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी अब शिवसेना को मनाने का प्रयास कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 10 अप्रैल को होने वाली एनडीए की बैठक के लिए खुद बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को फोन कर न्योता दिया है. यह महत्वपूर्ण बैठक राजधानी दिल्ली में होनी है. अमित शाह ने उद्धव ठाकरे के अलावा चंद्र बाबू नायडू, प्रकाश सिंह बादल, रामविलास पासवान, अनुप्रिया पटेल, उपेन्द्र कुशवाह, रामदास अठावले समेत एनडीए के सभी घटक दलों के वरिष्ठ नेताओं को निमंत्रण दिया है.
राष्ट्रपति चुनाव पर रणनीति
ऐसा बताया जा रहा है की इस बैठक में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी रणनीति बनाई जा सकती है. एनडीए की इस मीटिंग में राष्टपति और उपराष्ट्रपति के नामों पर चर्चा भी हो सकती है. राष्ट्रपति चुनावों में बीजेपी के लिए शिवसेना के वोट काफी अहमियत रखते है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड चुनावों में जीत के बाद भले ही राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी के वोट बढ़े हों, मगर अब भी एनडीए को 24,522 वोटों की ज़रूरत है.
बता दें कि शिवसेना ने यह साफ़ किया है कि अगर उनके सांसद रविन्द्र गायकवाड पर हवाई यात्रा की पाबंदी नहीं हटी तो वह इस बैठक में नहीं जाएगी. शिवसेना ने मुंबई से एएर इंडिया की उड़ानों को बाधित करने की भी धमकी दी है.
विवादों का साया
आपको याद दिला दें कि 2014 लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ने वाले बीजेपी-शिवसेना के रिश्तों में उसी साल हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के समय से खटास आ गई थी. दोनों ही पार्टियों ने विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ा था. बीजेपी 122 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी मगर सरकार बनाने के लिए पर्याप्त बहुमत नहीं मिला था. तब एनसीपी के समर्थन से फडणवीस मुख्यमंत्री बने थे. बाद में शिवसेना ने बीजेपी को समर्थन दिया और कई मंत्रिपद लिए.
पिछले साल हुए कल्याण-डोम्बिवली महानगर पालिका चुनाव हो या फिर इस साल बीएमसी समेत अन्य निकाय चुनाव, शिवसेना और बीजेपी दोनों ही अकेले ही मैदान में उतरे. चुनाव प्रचार के दौरान दोनों ही पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं ने एक-दूसरे पर निजी हमला भी किया था.