तिरुपति बालाजी के बालों को बेचकर सालाना ₹10 करोड़ का कारोबार

नई दिल्ली: बॉलीवुड में मॉडलिंग और एक्टिंग करने वाली पारूल गुलाटी ने जब एक बार एक असाइनमेंट पर प्रोड्यूसर से विग मंगाने के लिए कहा तो उन्होंने उसे टका सा जवाब दे दिया. वास्तव में हेयर एक्सटेंशन या विग महंगे आते हैं और वह प्रोड्यूसर इसे अफोर्ड करने को तैयार नहीं था. इसके बाद पारुल गुलाटी ने इसे अपना प्रोफेशन बनाने का सोचा. गुलाटी का मानना है कि देश की आबादी में 50 फ़ीसदी महिलाएं हैं, जिनमें से 60 फ़ीसदी से अधिक को बालों की समस्या है. Nish Hair की गुलाटी तिरुपति बालाजी मंदिर से चढ़ाए हुए बाल खरीदती हैं और उससे विग बनाकर अपनी वेबसाइट पर बेचती हैं जिससे वह सालाना ₹10 करोड़ कमा रही हैं.

Nish Hair की गुलाटी एक एक्टर, कंटेंट क्रिएटर और एंटरप्रेन्योर हैं. पारुल ने कहा कि अच्छी क्वालिटी के हेयर एक्सटेंशन लोगों की जरूरत हैं और फैशन एवं ब्यूटी इंडस्ट्री में इसकी काफी डिमांड है. पारूल गुलाटी ने कहा कि जब मुझे हेयर एक्सटेंशन बाजार में ढूंढने में दिक्कत होने लगी और मुझे मेरी पसंद का हेयर एक्सटेंशन नहीं मिलने लगा तब मैंने इसे बिजनेस बनाने का सोचा.

साल 2017 में पारुल गुलाटी नाम से ऑनलाइन शॉप शुरू की. शुरुआती 2 साल में लोगों को आकर्षित करने के लिए वह डेमो दिखने के लिए स्टॉल लगाती रही और वीडियो बनाकर हेयर एक्सटेंशन के बारे में समझाती रहीं.

गुलाटी इंस्टाग्राम पर सेलिब्रिटी प्रोफाइल रखती हैं, उनके 12 लाख फॉलोवर हैं और वह अपने हेयर एक्सटेंशन के केयर, मेंटेनेंस और बालों पर लगाने से संबंधित वीडियो डालकर लोगों को इंगेज करती रही. कोरोना संकट के दौर में पारुल गुलाटी अपने डेमो को चालू नहीं रख पाई. इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर लोगों को यह सिखाना शुरू किया कि वह अपने बालों में कैसे एक्सटेंशन लगा सकते हैं.

गुलाटी ने अपने कारोबार को सबसे ऊपर रखते हुए इंस्टाग्राम की मदद लेकर अपने प्रोडक्ट के बारे में जागरूकता फैलाना शुरू किया और आज उनका सालाना कारोबार ₹10 करोड़ को पार कर चुका है.

पारुल ने कहा कि जब वह विग वाले के पास जाती थी तो वह भारी और महंगा विग दे देते थे जिससे जुल्फें झटकाना बहुत मुश्किल होता था. इसके बाद पारुल ने कहा कि मैंने अपनी जैसी लड़कियों के लिए हेयर एक्सटेंशन बनाए जिनके पास पैसे भी कम थे और बाल भी छोटे थे. इसके बाद निश हेयर का जन्म हुआ. हेयर एक्सटेंशन की यह भारत की पहली ऑनलाइन कंपनी है.

पारुल ने कहा कि मैंने अपनी मम्मी के साथ उनकी सिलाई मशीन से हेयर एक्सटेंशन का यह काम शुरू किया था. भारत की 140 करोड़ की आबादी में 66 करोड़ महिलाएं हैं. इसमें से 60 फ़ीसदी महिलाओं को हेयर लॉस की प्रॉब्लम है. जब किसी महिला को बच्चा पैदा होता है तब वह बहुत सी परेशानियों से गुजरती हैं, लेकिन उनकी सबसे बड़ी परेशानी यह है कि उनके बाल झड़ने लगते हैं.

About न्यूज़ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

News Trust of India न्यूज़ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

ăn dặm kiểu NhậtResponsive WordPress Themenhà cấp 4 nông thônthời trang trẻ emgiày cao gótshop giày nữdownload wordpress pluginsmẫu biệt thự đẹpepichouseáo sơ mi nữhouse beautiful