जीवन की कठिनाइयों को झेलने की ट्रेनिंग जरूरी

(सुनील सरीन )

जीवन उतना सरल नहीं है जितना आज के किशोरों को लगता है. एक समय था जब किशोरों को अपने घरों में ही भाईबहनों व रिश्तेदारों के साथ प्रतियोगिता का सामना करना पड़ता था. हां, उन दिनों घर आज की तरह सूने नहीं होते थे. फिर भी सत्य यह है कि किशोर आज ज्यादा पा रहे हैं और यह हमेशा मिलता रहेगा, सुरक्षा रहेगी, सोचना गलत है.

बड़े पेड़ के वे दिन सब से खतरनाक होते हैं जब उस का तना एक लाठी या डंडे के लायक हो जाए. तभी उस को उखाड़े जाने के अवसर ज्यादा होते हैं. इसी तरह गरमियों में भी उगते सूरज की रोशनी भाती है पर वह ज्यादा देर तक लुभावनी नहीं रहती. किशोरावस्था में वह मजबूती नहीं होती जो परिपक्वता आने पर मिलती है.

इसलिए जीवन की कठिनाइयों को झेलने की ट्रेनिंग लेना हर समय जरूरी है. किशोरों का तो यही काम होना चाहिए कि वे किसी भी अवसर को न खोएं. घर के छोटेबड़े कामों के साथ चैलेंजिंग, रोमांचक, अनूठे कामों को भी इस दौर में करें. इतना पढ़ें कि हर लाइब्रेरी छोटी पड़ जाए. इतना नाचें कि हर स्टेज छोटा पड़ जाए. इतना चढ़ें कि पहाड़ बौना दिखे. इतना तैरें कि हर स्विमिंग पूल गुसलखाने का टब लगे. इतना लिखें कि कागज की कमी पड़ जाए. माना कि आज सरकार को किशोरों की चिंता नहीं है. किशोरों को तो सरकार की तरफ से छोटे बच्चों को मिलने वाली सुविधाएं भी नहीं मिलतीं. वे अधर में रहते हैं. मातापिता समझते हैं पर जानते नहीं कि इन सुनहरे वर्षों का इस्तेमाल कैसे हो जबकि समाज को और सरकार को अपने भ्रष्टाचार से ही फुरसत नहीं होती.

सरकार को तो सड़कें बनवाने या कूड़ा उठवाने से ही समय नहीं मिलता कि वह किशोरों के लिए कुछ सोच सके, मातापिता इन नौनिहालों को ले कर चिंतित रहते हैं कि कल इन का क्या होगा. नतीजा यह है कि इन सुनहरे सालों के बाद आने वाली गरमी में सारे सपने सूखे पत्तों की तरह झड़ जाते हैं. इसलिए जरूरी है कि किशोर खुद को पहचानें और स्वयं अपना लक्ष्य तैयार करें. खुद अपने समय का सदुपयोग करें.

इस समय छुट्टियों की तैयारी करें. देशविदेश जाएं. पीठ पर बैकपैक ले कर गांवगांव घूमें. लोगों से मिलें. लोगों के लिए काम करें. उन से कुछ सीखें. कुछ बनाने की कोशिश करें. चाहे चित्रकारी हो या कारपेंटरी, यह समय हर चीज पर हाथ आजमाने का है और अगर स्कूल से छुट्टी मिली है तो उसे सोने में सुहागा समझें. गरमी, बरसात की चिंता किए बिना अपने नए लक्ष्य बनाएं और उन्हें पूरा करने में लग जाएं. आज तकनीक ने किशोरों को बहुत कुछ हाथ में दे दिया है. इस का भरपूर लाभ उठाएं. चूकें नहीं. समय जाया न करें, बल्कि समय का सदुपयोग कर अपनी राह प्रशस्त करें.

About न्यूज़ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

News Trust of India न्यूज़ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

Leave a Reply

Your email address will not be published.

ăn dặm kiểu NhậtResponsive WordPress Themenhà cấp 4 nông thônthời trang trẻ emgiày cao gótshop giày nữdownload wordpress pluginsmẫu biệt thự đẹpepichouseáo sơ mi nữhouse beautiful