देहरादून। प्रदेश में खनन पर भले की हाईकोर्ट ने पूरी तरह से रोक लगा दी हो। लेकिन खनन का खेल प्रदेश में बदस्तूर जारी है। प्रदेश में खनन माफियाओं पर हाईकोर्ट के आदेशों का कोई असर नहीं दिख रहा है। पिछले 28 मार्च को प्रदेश में खनन को लेकर हाईकोर्ट ने बडा फैसला दिया था। नैनीताल हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए खनन पर पूरी तरह से 4 महीने के लिए रोक लगा दी थी। लेकिन विभाग के कानों जूं नहीं रेंग रही है।
आलम यह है कि जिम्मेदार अधिकारी बस आंखें मूद कर बैठे हुए है। अब जरा आपको दिखाते हैं कि खनन के खेल में किस कदर हाईकोर्ट के अदेशों को ताक पर रखा जा रहा है। यानी कोर्ट के आदेश के बाद भी 24 घंटे में करोडों का वारा न्यारा। इस पूरे मामले में अफसर भी गजब की सफाई दे रहे हैं। निदेशक खनन विनय शंकर पांडे की माने तो कोर्ट ने खनन पर रोक लागई है और रवाने भंडारण के काटे गए हैं।