दरअसल, मप्र पुलिस की सायबर सेल ने राजधानी भोपाल की पॉश कालोनी में संचालित ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो युवतियों को नौकरी देने के झांसा देकर भोपाल बुलाता था, बाद में उन्हें जबरन देह व्यापार में धकेल दिया जाता था। सायबर पुलिस ने इस गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके चंगुल से महाराष्ट्र, मेघालय से नौकरी के नाम पर बुलाई गई युवतियों को मुक्त कराया गया है।
दरअसल, सायबर पुलिस को शिकायत मिली थी कि एक अश्लील वेबसाइट बनाकर कुछ लोग मो. नंबर के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क करते थे और लड़कियां उपलब्ध कराने के लिये बुकिंग करते थे। जब पुलिस ने इस मामले की जांच की तो गिरोह के बारे में पता चला। राजधानी के ई-7 स्थित अरेरा कॉलोनी के भरतनगर में गिरोह संचालित किया जा रहा था। पकड़े गए नौ आरोपियों में से एक आरोपी नीरज शाक्य जो कमलानगर इलाके में रहता है। हाल ही में भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा का मीडिया प्रभारी नियुक्ति किया गया था।
अपने पदाधिकारी के सेक्स रैकेट में लिप्त होने और गिरफ्तार होने की खबर लगते ही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान ने अनुसूचित मोर्चा के नीरज शाक्य को अनैतिक कार्य में लिप्त पाए जाने की सूचना मिलने के बाद तुरंत प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया है। वहीं इस गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना ने कहा है कि इस घटना से भाजपा के लोगों का चाल, चेहरा और चरित्र उजागर हो गया है। भाजपा के नेता और कार्यकर्ता कई तरह के अवैध कामों में संलिप्त हैं, चाहे वह रेत खनन, अवैध खनन, आईएसआई की जासूसी हो, अब सेक्स रैकेट में भाजपा पदाधिकारी के पकड़े जाने के बाद साफ हो गया कि चाल और चरित्र की दुहाई देने वाले लोग वेश्यावृत्ति जैसे अनैतिक कार्यों में भी शामिल है। इस घटना से भाजपा का चेहरा प्रदेश और देश की जनता के सामने उजागर हो गया है।