नई दिल्ली। केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने दिल्ली के एक गैर सरकारी संगठन एडवांटेज इंडिया के मालिक दीपक तलवार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कारपोरेट लॉबी बनाने में दिग्गज दीपक तलवार और चार अन्य पर 90.72 करोड़ रुपये के दुरुपयोग का आरोप है।
यह रकम उसे दो रक्षा और एविएशन कंपनियों से अनुदान के रूप में मिली थी। रक्षा कंपनी एमबीडीए और एविएशन कंपनी एयरबस एसएएस के 11 ठिकानों पर शुक्रवार को सीबीआई ने छापेमारी की। यह सभी स्थान तलवार और उनके सहयोगियों से जुड़े हुए हैं।
सीबीआई ने आरोप लगाया है कि फ्रांस की एयरबस एसएएस और ब्रिटेन के मिसाइल निर्माता एमबीडीए इंटरनेशनल ने 90.72 करोड़ रुपये तलवार के एनजीओ को स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में कदम उठाने के लिए दिए थे। लेकिन तलवार ने उस रकम को निजी संपत्तियां खरीदने में खर्च कर दिया।
हालांकि उन पर पहले से ही आयकर मामलों में विभिन्न वित्तीय अनियमितताओं में जांच चल रही थी। तत्कालीन सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा से तलवार की मुलाकात को लेकर भी जांच चल रही है। वर्ष 2014 में तलवार ने रंजीत सिन्हा के निवास पर उनसे करीब 50 बार मुलाकातें की थीं।