(नीरज त्यागी)
लखनऊ.उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव की मुसीबते कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव सीबीआई जांच के घेरे में आ गए हैं। पूर्व डीजीपी के खिलाफ नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन ने अवैध वसूली के आरोप को लेकर सीबीआई जांच के निर्देश दिए हैं।
पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव के खिलाफ 2015 में प्रत्युष नाम के शख्स ने नेशनल ह्यूमन राइट कॉमिशन में शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने यादव पर अवैध वसूली का आरोप लगाया था। आरोप था कि यादव ने डीजीपी पद पर रहते हुए श्याम वनस्पति आयल लिमिटेड में छापा मारा था। छापेमारी के बाद उन्होंने पैसे की मांग की थी। इस मामले में जगमोहन यादव के खिलाफ नेशनल ह्यूमन राइट कॉमिशन ने अब सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं।
बता दें कि हाल में हीपूर्व पुलिस महानिदेशक जगमोहन यादव पर आवास विकास की ज़मीन पर कब्जा करने के आरोप लगने से वह चर्चा में आ गए थे। इस मामले में उनके खिलाफ लखनऊ के गोसाईगंज थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ। जिसकी फिलहाल जांच चल रही है।