सीबीआई की टीम ने गुरुवार सुबह दिल्ली सचिवालय समेत 6 जगहों पर छापेमारी की है. सीबीआई ने डॉ तरुण सेन के ठिकानों पर छापेमारी की है. डॉ तरुण सेन फिलहाल निदेशक के पद पर मौजूद हैं. तरुण सेन पर करीब 10 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े का आरोप है, उनपर एक निजी कंपनी को टेंडर के दौरान फायदा पहुंचाने का आरोप है. गौरतलब है कि इस छापेमारी के बाद एक बार फिर मोदी सरकार और केजरीवाल सरकार में टकराव बढ़ सकता है.
सीबीआई ने प्राथमिकी में आरोप लगाया था कि आरोपी व्यक्तियों ने आपराधिक साजिश की और 2007 एवं 2015 के बीच दिए गए ठेकों कारण दिल्ली सरकार को 12 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. प्राथमिकी में यह भी आरोप लगाया कि ठेके प्रदान करने के लिए अधिकारियों ने तीन करोड़ रुपये से अधिक का अनुचित लाभ भी लिया था.