केंद्र सरकार ने डीजल पर Windfall Gain Tax को फिर बढ़ा दिया

Tax on Petrol, Diesel, ATF, Crude: केंद्र सरकार ने डीजल के निर्यात पर लगने वाला विंडफाल गेन टैक्स (Windfall Gain Tax) फिर बढ़ा दिया है. हवाई जहाज के ईंधन यानी ATF के निर्यात पर एक बार फिर से इस टैक्स को लागू कर दिया गया है. हालांकि, घरेलू स्तर पर उत्पादन होने वाले कच्‍चे तेल (Crude Oil) पर टैक्‍स घटा दिया गया है. इस बारे में सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी है.

सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार डीजल के निर्यात पर टैक्स 5 रुपये से बढ़ाकर 7 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है. वहीं ATF के निर्यात पर फिर से 2 रुपये प्रति लीटर का टैक्स लगाया गया है. पेट्रोल के निर्यात पर जीरो टैक्स की व्यवस्था जारी रहेगी. इससे पहले बीते 2 अगस्त को सरकार ने डीजल के निर्यात  पर लगने वाला विंडफाल गेन टैक्स को 11 रुपये से घटा कर 5 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया था. ATF  के निर्यात पर इस टैक्स को खत्म कर दिया गया था.

About न्यूज़ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

News Trust of India न्यूज़ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

ăn dặm kiểu NhậtResponsive WordPress Themenhà cấp 4 nông thônthời trang trẻ emgiày cao gótshop giày nữdownload wordpress pluginsmẫu biệt thự đẹpepichouseáo sơ mi nữhouse beautiful