देहरादून : भगवान बदरीनाथ के कपाट बंद होने के साथ ही इस बार की चारधाम यात्रा का समापन हो गया। बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार शाम 5.13 बजे दस हजार श्रद्धालुओं की मौजूदगी में बंद हुए। इस बार 37,64,185 यात्रियों ने चारधाम के दर्शन कर नया रिकॉर्ड कायम किया। सबसे अधिक यात्री बदरीनाथ और सबसे कम गंगोत्री धाम पहुंचे। अगले साल गर्मियों में भक्त फिर से चारधाम के दर्शन कर सकेंगे।
बदरीनाथ 12,42,546
केदारनाथ 10,00821
यमुनोत्री 9,93,692
गंगोत्री 5,27,926
91 यात्रियों की हुई मौत
यात्रा सीजन में हार्ट अटैक समेत अन्य बामीरियों से कुल 91 यात्रियों की मौत हुई। केदारनाथ यात्रा के दौरान 55, यमुनोत्री में 17, बदरीनाथ और गंगोत्री में छह-छह और हेमकुंड यात्रा पर सात श्रद्धालुओं की मौत हुई।
बदरी-केदार आए ये वीआईपी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, थल सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उद्योगपति मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी आदि।