भारत के पड़ोसी मुल्क चीन ने अपना पहला विमान-वाहक पोत (एयरक्राफ्ट कैरियर) लॉन्च किया. बुधवार को लॉन्च किये गए इस पोत का वजन 70 हजार टन है. ख़बरों के अनुसार इस पोत को डालियान के उत्तर-पूर्व बंदरगाह पर बनाया गया है. इस एयरक्राफ्ट कैरियर के निर्माण का काम नवंबर 2013 में शुरू हुआ था.
बता दें कि इस एयरक्राफ्ट कैरियर के 2020 तक सर्विस शुरू करने की उम्मीद नहीं है. इस एयरक्राफ्ट कैरियर के सर्विस शुरू होने से चीन को काफी फायदा होगा. चीन ने इस एयरक्राफ्ट कैरियर का निर्माण ऐसे समय में किया है जब साउथ चाइना सी में चीन के गतिविधियों से तनाव बढ़ा है.
आपको याद दिला दें कि चीन के प्रमुख समाचार-पत्र ने सोमवार को कहा था कि हिंद महासागर में चीन की बढ़ती मौजूदगी से निपटने के लिए विमानवाहक पोत का निर्माण करने की बजाय भारत को पहले अपनी अर्थव्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए.
समाचार-पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ में सोमवार को प्रकाशित संपादकीय में कहा गया है, “भारत आर्थिक और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सुधार करने की बजाय विमानवाहक पोत बनाने को कुछ ज्यादा ही आतुर है.”
अखबार यह भी कहता है कि चीन और भारत को हथियारों की होड़ में शामिल होने की जरूरत नहीं है, खासकर जब बीजिंग अपना पहला स्वदेश निर्मित युद्धक विमान वाहक पोत समुद्र में उतारने ही वाला है।