हालांकि प्रशासन के पास इस तरह की कोई जानकारी नहीं है कि इस तबाही से किसी की जानमाल का नुकसान हुआ भी है या नहीं।
अल्मोड़ा जिले की एसपी ने NTI NEWS को फोन पर बताया है कि ये इलाका रेवेन्यू क्षेत्र में आता है और शहर से काफी दूर है। मौके पर टीमों को रवाना किया है। कुछ ही घण्टो में टीम मौके पर पहुंच जाएंगी।