अब नोएडा की तरह बदलेगी गाजियाबाद की तस्वीर

गाजियाबाद। एनसीआर के नोएडा की तर्ज पर अब गाजियाबाद भी जल्द ही प्रदेशभर में विकास के मामले में अपनी अलग पहचान बनाएगा। भाजपा की सरकार बनने के बाद में एक बार फिर से हॉटसिटी के लोगों को अच्छे दिन के आने की उम्मीद है। गाजियाबाद में वर्तमान में कई ऐसे प्रोजेक्ट ऐसे चल रहे हैं जिनके बनने के बाद में विकास की रफ्तार को पंख लग सकेगें। सीएम योगी आदित्यनाथ भी हॉटसिटी के डेवल्पमेंट पर सीधी नजर बनाए हुए हैं। दो अहम प्रोजेक्ट को लेकर योगी ने अधिकारियों से रिपोर्ट भी मांगी है।

गाजियाबाद में दिलशाद गार्डेन से नया बस अड्डे तक 9.54 किमी के रूट पर 2210 करोड़ रुपए की लागत से तेजी से काम हो रहा है। मेट्रो के लिए पटरी बिछने का काम तेजी से चल रहा है। मेट्रो के निर्माण होने के साथ में कई रूट पर फायदा होगा। दिलशाद गार्डन से नए बस
अड्डे तक आठ मेट्रो स्टेशन बनेंगे। अधिकारियों के मुताबिक तय समय में दिसम्बर 2017 तक मेट्रो ट्रैक पर दौड़नी शुरू हो जाएगी। महानगर गाजियाबाद में चलने वाली इस मेट्रो प्रोजेक्ट के पूरे होने से 60 लाख लोगों को फायदा होगा। इसी तरीके से गाजियाबाद में यूपी गेट से लेकर राजनगर एक्सटेंशन तक एलीवेटिड रोड का निर्माण कराया जा रहा है। 10.3 किमी एलीवेडिट रोड के लिए 1148 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसके बनने के बाद में शहर में जाम की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी।

जीडीए सचिव रविंद्र गोडबोले ने बताया कि सीएम ने विकास कार्यों पर पूरी प्रेजेंटेशन मांगी है। तैयारी के साथ लखनऊ में इसकी जानकारी दी जाएगी। मुख्यमंत्री विकास कार्यों में तेजी लाने को प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में गाजियाबाद की कई विकास योजनाओं की राह का रोड़ा
भी दूर हो सकता है। अभी तक फंडिग की वजह से काम धीमा चल रहा था।

About न्यूज़ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

News Trust of India न्यूज़ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

Leave a Reply

Your email address will not be published.

ăn dặm kiểu NhậtResponsive WordPress Themenhà cấp 4 nông thônthời trang trẻ emgiày cao gótshop giày nữdownload wordpress pluginsmẫu biệt thự đẹpepichouseáo sơ mi nữhouse beautiful