CM योगी ने बताया कैसे छह सालों में बदल गया यूपी का परसेप्शन

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने का जश्न मना रही है. इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की सत्ता में अपने 6 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर लोकभवन में एक कार्यकम आयोजित किया गया. इस दौरान, CM योगी ने अपने छह सालों की उपलब्धियों को दर्शाने वाली पुस्तिक एवं पोस्टर का विमोचन किया. साथ ही उन्होंने बताया कि किस तरह से पिछले छह सालों में प्रदेश की तस्वीर पूरी तरह बदल गई है.

6 सालों में दंगा मुक्त हुआ प्रदेश
योगी ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश की छवि एक बीमारू और अशांत प्रदेश के रूप में होती थी, लेकिन अब यह देश के सबसे अच्छे इन्फ्रास्ट्रक्चर वाले राज्यों में शुमार है. इन छह सालों में प्रदेश दंगा मुक्त हो गया है. उन्होंने आगे कहा कि यूपी के अंदर परंपरागत जाति मजहब, भ्रष्टाचार, परिवारवाद के नाम पर जो राजनीति होती थी, उससे अलग हटकर यूपी की पहचान बनाई गई है. हमने 10 सेक्टर चिह्नित किए हैं, जिन पर पूरी टीम काम कर रही है. CM ने कहा कि 6 में से 3 साल तो कोरोना से लड़ते हुए बीते और उसी में हमने राह भी निकाली. यूपी ने इस दौरान अनेक उपलब्धियां हासिल कीं.

ऐसा करने वाला पहला राज्य
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह वही यूपी है, जहां तमाम अभिभावक चिंतित रहते थे कि बेटी को कैसे पढ़ाएंगे, विवाह कैसे करेंगे. आज 14 लाख से ज्यादा बेटियों को कन्या सुमंगला योजना के तहत लाभ पहुंचाया गया है. बिटिया की पढ़ाई पूरी होगी तो सामूहिक विवाह योजना के तहत बेटियों की शादी भी यूपी सरकार कराएगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार युवाओं की नौकरी का भी ख्याल रख रही है. 2 करोड़ युवाओं को टैबलेट स्मार्टफोन देने वाला यूपी पहला राज्य है. मैं कह सकता हूं कि यूपी में कोई जिला ऐसा नहीं होगा, जहां के युवाओं को सरकारी नौकरी न मिली हो.

असंभव को संभव बनाया
कानून व्यवस्था की बात करते हुए योगी ने कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर लोग कहते थे कि यह असंभव है, लेकिन हमने संभव कर दिखाया है. पारदर्शी तरीके से पुलिस की भर्ती हुई. न परिवारवाद और न जातिवाद. यूपी का हर नौजवान हमारे परिवार का हिस्सा है. हमारी सरकार में पुलिस रिफॉर्म के लिए प्रयास किए गए. सात पुलिस कमिश्नरेट यूपी में बने. तहसील स्तर पर फायर टेंडर की स्थापना हुई और पुलिस कार्मिकों के लिए अच्छे बैरक बने. यूपी में अपना खुद का साइबर और फरेंसिक इंस्टिट्यूट हो उसकी भी स्थापना हो रही है.

महिला सशक्तीकरण पर जोर
CM ने बताया कि यूपी पुलिस बल में महिला कार्मिकों की संख्या 10 हजार से बढ़ाकर 40 हजार किया गया है. यह अपने आप में महिला सशक्तीकरण का एक उदाहरण भी है. यहां प्रशासन में भी स्थायित्व आया है. दशकों के बाद देखा होगा कि कोई जिलाधिकारी यूपी में अपना पूरा टेन्योर पूरा कर रहा है. विकास योजनाओं की बात करते हुए योगी ने कहा की पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से पूर्वी उत्तर प्रदेश विकास के साथ जुड़ चुका है. गंगा एक्सप्रेसवे पर काम युद्धस्तर पर चल रहा है. कुंभ 2025 से पहले गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा करने का प्रयास है, ताकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोग कुंभ में हिस्सा ले सकें और गंगा एक्सप्रेसवे उनका स्वागत कर सके. हर जिला मुख्यालय को फोरलेन से जोड़ने का काम भी जारी है.

यूपी के पांच शहरों में मेट्रो 
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा यूपी के पांच शहरों में मेट्रो चल रही है. 2023 तक आगरा के पहले फेज का कार्यक्रम भी पूरा कर लिया जाएगा. रैपिड रेल का काम भी लगभग पूरा हो चुका है. 2017 में जब हम सत्ता आए थे, तब यूपी में दो एयरपोर्ट (लखनऊ-वाराणसी) क्रियाशील थे. दो (गोरखपुर-आगरा) आंशिक क्रियाशील थे, लेकिन आज हमारे पास 9 एयरपोर्ट पूरी तरह क्रियाशील हैं. 12 एयरपोर्ट पर हम काम कर रहे हैं. अगले कुछ सालों में यूपी 5 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला देश का पहला राज्य होगा. उन्होंने आगे कहा कि इन 6 सालों में यूपी ने अपना परसेप्शन बदला है. आज यूपी के बारे में कोई नकारात्मक नहीं सोचता. यूपी का नाम सुनते ही लोगों के चेहरे पर चमक आती है. हमारे नौजवानों के सामने पहचान का संकट नहीं है. आज यूपी माफिया नहीं बल्कि महोत्सव का प्रदेश बन गया है.

About न्यूज़ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

News Trust of India न्यूज़ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

ăn dặm kiểu NhậtResponsive WordPress Themenhà cấp 4 nông thônthời trang trẻ emgiày cao gótshop giày nữdownload wordpress pluginsmẫu biệt thự đẹpepichouseáo sơ mi nữhouse beautiful