हरिद्वार। लक्सर गन्ना सहकारी समिति में लगभग 28000 हजार किसान जुड़े है। जिन्हें गन्ना सहकारी समिति खेती में प्रयोग होने वाले उर्वरक मुहैया कराती है। आजकल यूरिया की कमी के चलते किसान काफी परेशान है।गन्ना समिति के चेयरमेन महिपाल सिंह ने आज अपने गांव में 300 बोरे यूरिया, जो ज्वालापुर सरकारी गोदाम से लाया गया था और लक्सर गन्ना सहकारी समिति को किसानो को वितरण करना था। लेकिन चेयरमेन ने अपने चहेतो को लाभ पहुंचाने के लिए आए यूरिया को गोदाम तक नहीं पहुंचने दिया और अपने गांव लालचंवाला में पहुंचा कर अपने चहेतों को वितरण करवा दिया।
जिसकी सूचना फोन से किसी ने लक्सर एस.डी.एम. कौस्तुभ मिश्रा को दे दी। एस.डी.एम के आदेश से तहसीलदार मौके पर लक्सर पहुंचे और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। लेकिन जब तक यूरिया का वितरण हो चुका था। ट्रक और ट्रक ड्राइवर दोनों को लक्सर लाया गया।जब हमने गन्ना सहकारी समिति में यूरिया लेने पहुंचे किसानो से बात की तो उन्होंने बताया की हमें इस समय यूरिया की बेहद जरूरत है। हम पिछले तीन चार दिनों से चक्कर काट रहे है, लेकिन यूरिया नहीं मिला।
यूरिया खाद की हो रही ब्लैक मार्केटिंग की सूचना पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार गोपाल सिंह से मामले की जानकारी की तो उन्होने बताया कि पकडे गये ट्रक मे 300 बोरे यूरिया खाद था। जिसे गन्ना सहकारी समिति के चेयरमेन महीपाल सिंह के कहने पर लालचन्द वाला गांव मे उतारा गया। जो सीधे तौर पर किसानों के साथ धोखा हुआ। इसकी जांच की गई, मामला पूरी तरह से अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने का सामने आया।