कांग्रेस ने विधानसभा और दिल्ली निकाय चुनावों में बुरी हार के बाद पार्टी में कई बदलाव किए हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी ने कई नए और युवा चेहरों को मौका देने का फैसला किया है. कांग्रेस ने साउथ की एक्ट्रेस राम्या को अपने सोशल मीडिया की कमान सौंपी है. राम्या पर जिम्मेदारी होगी कि वो पार्टी को और आक्रामक रूप से पेश करते हुए उसकी छवि को चमकाएं.
खबरों के मुतबिक यह बदलाव पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सीधी सलाह पर किया गया है. राम्या पूर्व सांसद हैं और अब दीपेंद्र हुड्डा की जगह लेंगी. हालांकि यह बदलाव पार्टी में कई लोगों को पसंद नहीं आया है. खबरों के अनुसार सोशल मीडिया के चीफ का चेहरा बदलने से सोशल मीडिया टीम में काफी असंतोष है. राम्या कनार्टक से उपचुनाव जीत कर सांसद बनी थीं, लेकिन 2014 के आम चुनाव में वह हार गई थीं.