कांग्रेस सांसद ने पेश किया PM मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भाषण में यूपीए चेयरपर्सन और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल का बड़ा आरोप लगाया गया है। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को इस आरोप के साथ पीएम मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव आगे बढ़ाया है। संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान इस प्रस्ताव को लेकर एक बार फिर सत्ता पक्ष और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है।

राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखकर कांग्रेस ने लगाया आरोप

कांग्रेस ने राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखकर पीएम नरेंद्र मोदी के राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान दिए गए भाषण का हवाला दिया है। पीएम मोदी के भाषण के दौरान कांग्रेस नेताओं पर दिए गए उनके बयान को ही आधार बनाकर कांग्रेस की ओर से विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया गया है। कांग्रेस की ओर भेजे गए इस नोटिस में आरोप लगाया है कि पीएम मोदी का बयान सोनिया गांधी और राहुल गांधी के लिए अपमानजनक है। कांग्रेस के दोनों ही नेता लोकसभा के मौजूदा सांसद हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा था? कांग्रेस ने बताया

राज्यसभा के सभापति को लिखे पत्र में कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी के बयान को भी शामिल किया है। पत्र के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा था, “मुझे बहुत आश्चर्य होता है कि चलो भाई, नेहरू जी का नाम हमसे कभी छूट जाता होगा और यदि छूट जाता है, तो हम उसे ठीक भी कर लेंगे… (व्यवधान)… क्योंकि वे देश के पहले प्रधानमंत्री थे, लेकिन मुझे यह समझ नहीं आता कि उनकी पीढ़ी का कोई भी व्यक्ति नेहरु जी का सरनेम रखने से क्यों डरता है? क्या शर्मिंदगी है? नेहरु सरनेम रखने में क्या शर्मिंदगी है?… (व्यवधान)… इतना बड़ा महान व्यक्ति आपको मंजूर नहीं है, परिवार मंजूर नहीं है…”

About न्यूज़ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

News Trust of India न्यूज़ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

ăn dặm kiểu NhậtResponsive WordPress Themenhà cấp 4 nông thônthời trang trẻ emgiày cao gótshop giày nữdownload wordpress pluginsmẫu biệt thự đẹpepichouseáo sơ mi nữhouse beautiful