दिल्ली में लगातार कोरोनावायरस के संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को फिर से कोरोना के डराने वाले आंकड़े सामने आए. गुरुवार को दिल्ली में कोरोनावायरस के 1603 नए केस मिले हैं. वहीं कोविड संक्रमण से गुरुवार को 3 मरीजों की मौत हो गई हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 26.75% तक पहुंच गई है.
कोरोना की बढ़ती रफ्तार और इसके साथ ही तीन मरीजों की मौत से स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5993 टेस्ट किए गए और 1526 मरीज ठीक हुए हैं. दिल्ली में फिलहाल कोरोना के कुल 6120 एक्टिव केस हैं.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार तीन और लोगों की मृत्यु के बाद राष्ट्रीय राजधानी में कोविड महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,581 पहुंच गई है. दिल्ली में कोरोना केस बढ़ने के चलते कोविड के लिए विशेष रूप से 7,976 कोविड बेड तैयार किए गए हैं, जिनमें से 390 पर मरीज भर्ती हैं. बता दें कि दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से छह लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कोरोना संक्रमण के बुधवार को 1,757 नये मामले दर्ज किए गए थे.
देश में आठ महीने में कोरोना के सबसे ज्यादा 12,591 केस दर्ज
देश में कोरोना एक बार फिर भय पैदा कर रहा है. भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,591 नए मामले मिले हैं. पिछले करीब आठ महीने में एक दिन में सामने आए ये सबसे ज्यादा केस हैं. देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4.48 करोड़ पहुंच गई है. वहीं देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 65,286 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 40 मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,230 पहुंच गई है.