जानकारी के अनुसार, कंपनी ने साफ कर दिया है कि यदि जिम्मेदार लोग उनके साथ ऐसा ही व्यवहार करना चाहते हैं तो तय शर्तों के आधार पर उनका भुगतान कर दें।
4 फुट ओवर ब्रिज औऱ 17 पुलों पर चैनल फेसिंग का मिला था काम
दरअसल, केसीसी बिल्डकॉन को 2013 में निकले एक टेन्डर के आधार पर देहरादून नगर निगम छेत्र में 4 फुट ओवर ब्रिज व रिस्पना नदी पर मौजूद 17 पुलों पर चैनल फेंसिंग का कार्य मिला था। इस काम को करने से पहले एमडीडीए और नगर निगम ने केसीसी बिल्डकॉन के साथ बाकायदा एक एम ओ यू साइन किया, जिसकी शर्तों के आधार पर जब के सी सी बिल्डकॉन ने काम शुरू किया। बाद में 90 प्रतिशत काम होने के बाद नगर निगम ने निर्माण सामग्री जब्त कर इस सारे काम को अवैध घोषित कर दिया।
4 फुट ओवर ब्रिज औऱ 17 पुलों पर चैनल फेसिंग का मिला था काम
दरअसल, केसीसी बिल्डकॉन को 2013 में निकले एक टेन्डर के आधार पर देहरादून नगर निगम छेत्र में 4 फुट ओवर ब्रिज व रिस्पना नदी पर मौजूद 17 पुलों पर चैनल फेंसिंग का कार्य मिला था। इस काम को करने से पहले एमडीडीए और नगर निगम ने केसीसी बिल्डकॉन के साथ बाकायदा एक एम ओ यू साइन किया, जिसकी शर्तों के आधार पर जब के सी सी बिल्डकॉन ने काम शुरू किया। बाद में 90 प्रतिशत काम होने के बाद नगर निगम ने निर्माण सामग्री जब्त कर इस सारे काम को अवैध घोषित कर दिया।
बिल्डकॉन के काम को बंद कराने की रची गई साजिश
जानकारी के मुताबिक केसीसी बिल्डकॉन के फुट ओवर ब्रिज व चैनल फेंसिंग पर लगने वाले विज्ञापन नगर निगम में सक्रिय ऐडवर्टाइजमेंट सिंडिकेट के वर्चस्व पर कुठाराघात कर रहे थे। जिस कारण केसीसी बिल्डकॉन के काम को बंद कराने की साजिश रची गई। साजिश के तहत पहले तो फुट ओवर ब्रिज व दूसरी जगह लगे विज्ञापन नष्ट किये गए और जब इतना सब होने के बावजूद सिंडिकेट के हित नहीं सधे तो निगम के अधिकारियों ने वैध को अवैध घोषित कर प्रोपगेंडा शुरू कर दिया।
जानकारी के मुताबिक केसीसी बिल्डकॉन के फुट ओवर ब्रिज व चैनल फेंसिंग पर लगने वाले विज्ञापन नगर निगम में सक्रिय ऐडवर्टाइजमेंट सिंडिकेट के वर्चस्व पर कुठाराघात कर रहे थे। जिस कारण केसीसी बिल्डकॉन के काम को बंद कराने की साजिश रची गई। साजिश के तहत पहले तो फुट ओवर ब्रिज व दूसरी जगह लगे विज्ञापन नष्ट किये गए और जब इतना सब होने के बावजूद सिंडिकेट के हित नहीं सधे तो निगम के अधिकारियों ने वैध को अवैध घोषित कर प्रोपगेंडा शुरू कर दिया।
‘हमारा हिसाब कर दें, हम दूसरे काम पर ध्यान देंगे’
केसीसी बिल्डकॉन ने आज साफ कर दिया कि उनका उद्देश्य बिना वजह अराजकता फैलाना नहीं है। नगर निगम सिंडिकेट विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए ही आतुर है। हमारे एमओयू की तय शर्तों के अनुसार हिसाब कर दें, जिसके बाद हम अपने दूसरे कामों पर ध्यान देंगें ।