पटना। बीजेपी नेता सुशील मोदी ने लालू प्रसाद के बेटे तेज प्रताप पर गलत तरीके से पेट्रोल पंप लेने का आरोप लगाया है. शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर उन्होंने लालू यादव पर जमीन के घोटाले का आरोप दोहराते हुए कहा कि गलत कागजात के आधार पर जमीनें खरीदी गईं. करोड़ों रुपये की इन जमीनों की खरीद की जांच होनी चाहिए. तेज प्रताप पर लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी नेता एम ए फातमी ने कहा कि ये सब गलत आरोप हैं. उन्होंने कहा कि इसी तरह के झूठे आरोप 20 साल पहले लालू प्रसाद पर चारा घोटाले के रूप में लगे थे.
लालू यादव के बड़े बेटे और अब बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव पर आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि 2010 में लारा डिस्ट्रीब्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से 45 डेसिमल जमीन 53.34 लाख रुपये में खरीदी गयी और इस जमीन पर एक मोटरसाइकिल कंपनी का शोरूम शुरू किया गया. तेजप्रताप के इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर रहते इस शोरूम को शुरू करने के लिए 2.29 करोड़ रुपये कर्ज लिए गए. हालांकि 2015 में विधानसभा चुनाव नतीजों में जीत के बाद तेजप्रताप यादव ने इस कंपनी के प्रबंध निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन मोदी का आरोप है कि चुनाव आयोग को दिए गए ब्यौरे में तेजप्रताप यादव ने न तो अपने शेयर की जानकारी दी और न कर्ज का ही कोई उल्लेख किया. हालांकि तेजप्रताप के करीबी सूत्र बताते हैं कि तेजप्रताप के हलफनामे में ये सारी जानकारी है, लेकिन वो सिलसिलेवार ढंग से न देकर कुल शेयर और उसके मूल्य का कुल जमा के रूप में दर्ज है.