वामपंथी दलों की विचारधारा के अनुरूप इनके नेताओं से सादा जीवन जीने और मितव्ययिता बरतने की अपेक्षा की जाती है. इसके उलट केरल में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की एक विधायक ने जिस तरह अपनी बेटी की शादी का शान-ओ-शौकत से अंजाम दिया, उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. सवाल उठने पर पार्टी ने विधायक गीता गोपी से सफाई मांगी है. त्रिशूर में आयोजित भव्य शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. इनमें देखा जा सकता है कि त्रिशूर के नाटिका से विधायक गीता गोपी की बेटी किस तरह सोने के गहनों से लदी हुई हैं. सीपीआई ने गोपी से स्पष्टीकरण मांगा है कि पार्टी के फिजूलखर्ची से दूर रहने के सिद्धांत का उन्होंने पालन क्यों नहीं किया है.
तस्वीरें सामने आने के बाद पार्टी पर दोहरे मापदंड के आरोप लगाते हुए सवाल उठे. शादी रविवार को गुरुवायूर मंदिर में संपन्न हुई थी. इस शादी में कई मंत्री और वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए. मामले के तूल पकड़ने पर गीता गोपी ने अपने बचाव में कहा, एक मां के नाते ये मेरा कतर्व्य था. मैंने शादी के लिए सोने के 50 प्रतीक खरीदे. बाकी सब दोस्तों और रिश्तेदारों ने गिफ्ट किए.