33 साल के ई-रिक्शा चालक रविंदर की कथित रूप से दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों के एक समूह ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है. हत्या की वजह ये थी कि रविंदर ने दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में दिल्ली यूनिवर्सिटी के दो छात्रों को खुले में पेशाब करने से रोका था.
स्थानीय पुलिस के मुताबिक ये घटना शनिवार को जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर चार के पास हुई. बताया जा रहा है कि दिन के करीब डेढ़ बजे रविंदर ने दो युवकों को अपने ई-रिक्शा के बगल में खुले में पेशाब करने से मना किया था. उस वक्त दोनों ने रविंदर को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.
इसके बाद शाम के आठ बजे वे दोनों 15-20 युवकों के साथ मोटरबाइक और ई-रिक्शा से आए और सवारी का इंतज़ार कर रहे रविंदर को तलाश कर पीटना शुरू कर दिया. रविंदर की मौत के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी को गिरफ़्तार नहीं कर सकी है, पुलिस के मुताबिक वो दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों की संलिप्ता के एंगल से मामले की जांच कर रही है.
उधर, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने दुख जताते हुए ट्वीट किया कि दिल्ली में सार्वजनिक स्थान पर पेशाब करने से मना करने पर ई रिक्शा चालक की पीट-पीटकर हत्या की घटना दुखद है. वो स्वच्छ भारत अभियान को प्रमोट कर रहे थे.
नायडू ने ये भी ट्वीट किया है कि पुलिस कमिश्नर से इस घटना के बारे में बात करके उनसे कड़ी कार्रवाई करने को कहा है.