आगरा। डीजीपी यूपी जावीद अहमद ने रविवार को कहा था कि दागी पुलिसकर्मियों की लिस्ट तैयार की जा रही है। अपराधियों के साथ सांठगांठ रखने वाले पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा। डीजीपी के जाने के बाद आईजी जोन आगरा ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस
महकमे में बड़ा बदलाव किया गया है। इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक को जिले से बाहर भेजा गया है। बता दें कि सीएम योगी सरकार के निर्देशों को डीजीपी जावीद अहमद ने रविवार को पुलिस अधिकारियों को बताया था। पत्रिका ने रविवार को प्रमुखता से खबर प्रकाशित
की थी। डीजीपी ने दिए निर्देश इन पुलिस अफसरों पर होगी कार्रवाई। सोमवार सुबह आईजी जोन सुजीत पांडे ने बड़े पैमाने पर तबादले किए।
डीजीपी जावीद अहमद के आगरा आने पर स्पष्ट निर्देश दिए थे कि सीएम आदित्यनाथ योगी प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबंद्व हैं। इसके लिए कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। जावीद अहमद का कहना था कि अपराधियों के साथ सांठगांठ करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उनकी सूची तैयार की गई है। सोमवार को आईजी जोन सुजीत पांडे ने 118 पुलिसकर्मियों के तबादले की सूची जारी की। जिसमें बड़ी संख्या में क्राइम ब्रांच और एसओजी के सिपाही शामिल हैं। सूत्र बताते हैं कि इन सिपाहियों पर आरोप थे कि अपराधियों के साथ सांठगांठ में ये संलिप्त हैं।
जिन 118 पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं। उनमें एत्मादपुर इंस्पेक्टर श्याम सिंह पीलवान और जगदीशपुरा इंस्पेक्टर सिसोदिया शामिल हैं। एत्मादपुर इंस्पेक्टर को मैनपुरी भेजा है, तो जगदीशपुरा इंस्पेक्टर का स्थानांतरण हाथरस किया गया है। वहीं ऐसे ही दस इंस्पेक्टर, 20 एसआई और 88 सिपाहियों के तबादले किए गए हैं।