ये हैं पौड़ी के ग्रामीण क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले फुटबाल खिलाड़ी दिपेंद्र नेगी। हाथों में फुटबाल लिये ये खिलाड़ी राष्ट्रीय फुटबाल टीम अंडर 17 का पूर्व कप्तान दिपेंद्र नेगी है जिनकी उम्र महज 18 साल है। इस कम उम्र में दिपेंद्र ने कई खिताब अपने नाम कर पौड़ी का नाम रोशन किया है। भारत में सुब्रत कप समेत लगभग सभी राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय फुटबाल टूर्नामेंट्स में खेलकर कई खिताब अपने नाम दर्ज कर चुके दिपेंद्र पौड़ी के ग्रामीण क्षेत्र सिखू से संबंध रखते हैं। ग्रामीण अंचल से दिपेंद्र की प्रतिभा अब स्पेन तक जा पहुंची है।
दिपेंद्र बताते हैं कि उन्हे फुटबॉल से लगाव और इसका क्रेज बचपन से था। परिजनों ने इस हुनर को पहचाना और उन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया यही वजह है कि वो स्पेन में भी आज अपनी प्रतिभा बिखेर रहे हैं। दिपेंद्र नेगी को अब स्पैनिश क्लब सीएफ रायस में साइन कर लिया है, जिसको लेकर उत्तराखंड समेत देश के सभी फुटबाल प्रेमियों में उत्साह है।
दिपेंद्र के पिता बताते हैं कि पारम्परिक पढ़ाई की बजाय बच्चे को फुटबाल खेलने के लिये प्रोत्साहित करना एक कठिन फैसला था लेकिन बच्चे के फुटबाल प्रेम को देखते हुए उन्हें यह निर्णय लेने में कोई दिक्कत नहीं हुई और आज जिस मुकाम पर दिपेंद्र हैं वो पौड़ी समेत उत्तराखंड और देश के लिये गर्व की बात है।
प्रतिभा कभी भी परिस्थतियों की मोहताज नहीं होती। यह दिपेंद्र ने एक बार फिर साबित कर दिखाया है। साथ ही पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड और देश के उभरते फुटबॉलरों के लिये भी यह शुभ संकेत है।