उत्तराखंड में एक ऐसे आईएएस अधिकारी भी हैं, जो अपने प्रशासनिक दायित्वों का बखूबी निर्वहन करने के साथ ही समय निकालकर सामाजिक कार्यों में हाथ आजमाते हैं. जो न केवल दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. बल्कि, उन अधिकारियों के लिए सीख है, जो अपने काम को गंभीरता से नहीं करते हैं. जी हां, टिहरी के डीएम सौरभ गहरवार जुलाई 2022 से लेकर अभी तक 444 से ज्यादा अल्ट्रासाउंड कर चुके हैं. इतना ही नहीं डीएम गहरवार खुद ही चालान करने सड़क पर भी उतर जाते हैं. यही वजह है कि डीएम गहरवार अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.
टिहरी जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर पहुंचे. जहां उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के साथ ही 43 अल्ट्रासाउंड भी किए. जिसमें 30 गर्भवती महिला और 13 जनरल अल्ट्रासाउंड शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने बेलेश्वर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे मरीजों से भी बातचीत कर उनका हाल चाल जाना. अगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर की बात करें तो अभी तक डीएम गहरवार 27 नवंबर 2022 को 82 अल्ट्रासाउंड, 4 दिसंबर 2022 को 80 अल्ट्रासाउंड, 22 जनवरी 2023 को 87 अल्ट्रासाउंड किए. इसके बाद बीती 13 मार्च 2023 को भी उन्होंने 49 मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया था.