दिल्ली में मेट्रो से सफर करना अब महंगा होने जा रहा है. बुधवार से लागू होने वाली नयी दरों में न्यूनतम किराया 8 रुपये से बढ़ा कर 10 रुपये करने और अधिकतम किराया 30 रुपये से बढ़ा कर 50 रुपये करने की संभावना जतायी जा रही है. सूत्रों के मुताबिक सोमवार को इस सिलसिले में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की बैठक बुलायी गयी है. इस बैठक का मुख्य एजेंडा मेट्रो किराए में बदलाव को लेकर बनाई गई समिति की रिपोर्ट पर विचार करना है. जानकारी के मुताबिक मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी को लेकर किराया समिति ने अपनी रिपोर्ट पिछले साल कॉरपोरेशन को सौंपी थी लेकिन किन्हीं कारणवश अब तक कोई बैठक नहीं हो पायी है.
दिल्ली मेट्रो के किराये में अब तक केवल साल 2009 में एक बार ही बढ़ोतरी हुई है. तब न्यूनतम किराया 6 रुपए से बढ़ाकर आठ रुपए और अधिकतम किराया 22 रुपए से बढ़ाकर 30 रुपए किया गया था.