करवाचौथ पर भले ही आउटफिट और मेकअप से बेहतरीन लुक मिलती हो, लेकिन नेचुरल ग्लो का होना भी जरूरी है. अगर आप अभी से स्किन केयर में कुछ बदलाव करती हैं, तो इस खास दिन पर त्वचा में बड़ा फर्क देखा जा सकता है. जानें इन टिप्स के बारे में…

कॉफी और शहद: स्किन को क्लीन और हाइड्रेट रखने के लिए अभी से शहद और कॉफी की बनी हुई स्क्रब का इस्तेमाल करें. कॉफी पाउडर को शहद में मिलाएं और चेहरे की स्क्रबिंग करें. इसे हटाने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें.

खीरे का रस: स्किन को ग्लोइंग बनाना है, तो उसे हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है. खीरे के हाइड्रेटिंग गुण इस कमी को पूरा कर सकते हैं, क्योंकि इसमें करीब 97 फीसदी पानी होता है. आप चाहे तो स्किन पर रोजाना खीरे का रस लगा सकती हैं.

आलू का रस: स्किन की मसाज करने के लिए आलू के रस का इस्तेमाल करें. इसमें मौजूद स्टार्च स्किन पर हुई टैनिंग को रिमूव करने का काम करता है. एक्सपर्ट्स भी स्किन पर निखार के लिए आलू के रस के नुस्खे अपनाने की सलाह देते हैं.