सूरत.नरेंद्र मोदी का सोमवार को गुजरात दौरे का दूसरा दिन है। कतारगाम में उन्होंने कहा- ” जो काम आप हाथ में लें उसे पूरा करने की जिम्मेदारी भी लें। आज एक अस्पताल का लोकार्पण हो रहा है। मैंने कहा था कि शिलान्यास कर रहा हूं, उद्घाटन भी मैं ही करूंगा। आज मैं इसे कर पाया। इसे मेरा घमंड माना गया था। लेकिन मैं इसे नहीं मानता था। कहने का मतलब हरेक की जिम्मेदारी होनी चाहिए।” मोदी ने कहा कि देश के डॉक्टर जेनेरिक दवाएं लिखें, इसके लिए जल्द कानून बनेगा .
– मोदी ने कहा- “हिंदी में इसलिए बोल रहा हूं कि ताकि दुनिया को इस काम के बारे में पता चले। यहां 500 करोड़-500 करोड़ की बात चल रही है। उनकी काफी वाहवाही हो रही है। लेकिन मैं ऐसा नहीं कहूंगा। ये वो लोग हैं जो खेतों में काम करके बड़े हुए हैं। साइकिल दौड़ाते हुए मजा लेना उनका बचपन था। मां-बाप ये ही चर्चा करते थे कि इस बार बारिश अच्छी हो जाए।”
– “बारिश कम भी हुई हो, जरूरत से भी कम फसल हुई हो, अगर फसल का ढेर खेत में पड़ा हो तो फिर चोर खाए, मोर खाए और उसके बाद ही कोई और खाए। ये देने के संस्कार लेकर आए हैं। ये जब तक देंगे नहीं, रात में सोएंगे नहीं।”
– “सबकी नजर में मैं प्रधानमंत्री बन गया हूं। लेकिन सूरत इसका अपवाद है। यहां प्रधानमंत्री वाला टैग कहीं नजर नहीं आता। यहां के परिवारभाव ने कभी न कभी मेरी चिंता की है। इससे बड़ा कोई सौभाग्य नहीं होता। पद से कोई बड़ा नहीं होता। आज एक अस्पताल का लोकार्पण हो रहा है। मैंने कहा था कि शिलान्यास कर रहा हूं, उद्घाटन भी मैं ही करूंगा। इसे मेरा घमंड माना गया था।”
– “सबकी नजर में मैं प्रधानमंत्री बन गया हूं। लेकिन सूरत इसका अपवाद है। यहां प्रधानमंत्री वाला टैग कहीं नजर नहीं आता। यहां के परिवारभाव ने कभी न कभी मेरी चिंता की है। इससे बड़ा कोई सौभाग्य नहीं होता। पद से कोई बड़ा नहीं होता। आज एक अस्पताल का लोकार्पण हो रहा है। मैंने कहा था कि शिलान्यास कर रहा हूं, उद्घाटन भी मैं ही करूंगा। इसे मेरा घमंड माना गया था।”
हॉस्पिटल का इनॉगरेशन किया
– नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यहां एक किरण मल्टी सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का इनॉगरेशन किया।
– इससे पहले मोदी का गुजरात के सूरत में 10 किलोमीटर लंबा रोड शो ढाई घंटे में पूरा हुआ। रोड शो के दौरान कई जगह महिलाओं की रंगोलियां भी नजर आईं। पीएम ने रोड के दोनों तरफ खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। रोड शो के दौरन पिंक टी-शर्ट में 90 महिला बाइकर्स ने उन्हें एस्कॉर्ट किया। रोड शो में 25 हजार बाइक पर 50 हजार लोग मोदी के पीछे चले।
मोदी के दौरे का शेड्यूल
– मोदी तापी जिले के बीजापुर गांव जाएंगे, जहां वे सूरत जिला सहकारी दुग्ध उत्पादन संघ के मवेशी चारा संयंत्र और आइसक्रीम संयंत्र का भी इनॉगरेशन करेंगे।
– सूरत जिला सहकारी दुग्ध उत्पादन संघ, सुमुल डेयरी के नाम से मशहूर है। इसके साथ ही मोदी नवा पारदी में डेयरी प्रोडक्ट्स फैक्टरीज की रिमोट से आधारशिला रखेंगे।
– सुमुल डेयरी के अफसरों की मानें तो मोदी वहां पर एक सभा में स्पीच भी देंगे।
– सुमुल डेयरी के अफसरों की मानें तो मोदी वहां पर एक सभा में स्पीच भी देंगे।
मोदी का सूरत में रोड शो क्यों अहम
– सूरत कारोबार के लिहाज से गुजरात का सबसे खास शहर है। यहीं से पाटीदार आंदोलन शुरू हुआ था और हार्दिक पटेल पाटीदार कम्युनिटी के बड़े चेहरे के तौर पर उभरे थे। हार्दिक की दो महीने पहले ही गुजरात वापसी हुई है।
– बीजेपी पाटीदार कम्युनिटी का समर्थन नहीं खोना चाहती। हार्दिक पटेल के असर को कम करने के लिए बीजेपी ने सूरत में मोदी को उतारा है। गुजराज कैबिनेट में भी पाटीदार मंत्रियों को तरजीह दी गई है।
– गुजरात में इस साल के आखिर में असेंबली इलेक्शन होने हैं। मोदी के गुजरात से दिल्ली जाने के बाद यहां पार्टी कुछ कमजोर हुई है। बीजेपी इस चुनाव की तैयारियों की शुरुआत मोदी के रोड शो से ही कर रही है।
– सूरत कारोबार के लिहाज से गुजरात का सबसे खास शहर है। यहीं से पाटीदार आंदोलन शुरू हुआ था और हार्दिक पटेल पाटीदार कम्युनिटी के बड़े चेहरे के तौर पर उभरे थे। हार्दिक की दो महीने पहले ही गुजरात वापसी हुई है।
– बीजेपी पाटीदार कम्युनिटी का समर्थन नहीं खोना चाहती। हार्दिक पटेल के असर को कम करने के लिए बीजेपी ने सूरत में मोदी को उतारा है। गुजराज कैबिनेट में भी पाटीदार मंत्रियों को तरजीह दी गई है।
– गुजरात में इस साल के आखिर में असेंबली इलेक्शन होने हैं। मोदी के गुजरात से दिल्ली जाने के बाद यहां पार्टी कुछ कमजोर हुई है। बीजेपी इस चुनाव की तैयारियों की शुरुआत मोदी के रोड शो से ही कर रही है।