इलाहाबाद. मेजा थाना क्षेत्र में डबल मर्डर मामले को लेकर सनसनी फैल गई। हत्या के पीछे प्रेम- प्रसंग बताया जा रहा है। हालांकि अभी पुलिस हत्या के पीछे की मुख्य वजह पर कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है। मेजा थाना क्षेत्र में रहने वाली प्रीति एक दिन पहले घर से लापता हो गई थी, रविवार को खंडहरनुमा कॉटन मील में प्रीति का शव मिला। खंडहर में लाश मिलने से चारो तरफ सनसनी फैल गई। इसी बीच युवती के घर के सामने वाले घर में रहने वाले शिवशंकर कोरी का शव भी फांसी पर लटका मिला । दोनों की लाश मिलने की घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। पुलिस ने जब महिला का शव देखा तो उसके गले में लस्सी का दाग मिला। ऐसे में युवती की भी हत्या का मामला सामने आ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती का पति अशोक ईंट के भट्ठे पर मजदूरी का काम करता था और काफी दिनों बाद घर जाता था। इस दौरान प्रीति और उसके पड़ोसी शिवशंकर के बीच
नजदीकियां बढ़ी। शिव शंकर भी शादीशुदा था। हालांकि शादी के तीन चार साल तक बच्चा नहीं होने पर उसके और उसकी पत्नी के बीच विवाद हो गय था और इसके बाद दोनों ने एक
दूसरे को तलाक दे दिया। हालांकि दोनों की मौत के पीछे की मुख्य वजह पर पुलिस अभी कुछ भी कहने से साफ इंकार कर रही है। डबल मर्डर के बीच पति को भी संदेह के घेरे में माना जा रहा है।