पश्चिम बंगाल के नौकरी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. ईडी ने इस बार सत्तारुढ तृणमूल कांग्रेस के नेता कुंतल घोष के ठिकानों पर दबिश दी है. ईडी इस समय घोष के हुगली स्थित घर में जांच कर रही है. इसी मामले में ईडी पहले ही शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं पार्थ की निशानदेही पर ईटी की टीम ने बड़े पैमाने पर भारतीय करेंसी बरामद किया है.