उत्तराखंड में तैनात सरकारी शिक्षक यूपी, दिल्ली और बिहार के छात्रों को शिक्षा का ज्ञान बांट रहे हैं। जी हां, पिछले कई सालों से उत्तराखंड के पहाड़ में तैनात सरकारी शिक्षक इन राज्यों में छात्रों को पढ़ा रहे हैं। हैरानी की बात है कि पिछले कई सालों से शिक्षा विभाग ने इनकी सुध लेने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।
विधानसभा के गैरसैंण बजट सत्रा में यह मामला सामने आने के बाद इस मामले से पूरा पर्दा उठा गया। उत्तराखंड के जिन शिक्षकों की तैनाती उत्तराखंड के धारचूला, भीमताल, टिहरी, पौड़ी के दुर्गम क्षेत्रों में है, वे छह से लेकर 14 सालों से दिल्ली, यूपी, बिहार में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। प्रतिनियुक्ति पर भेज कर शिक्षा विभाग भी इन्हें भूल गया था।
प्रश्नकाल में विधायक दिलीप रावत के सवाल ने इन शिक्षकों और शिक्षा विभाग की पोल खोलने का काम किया। विधायक दिलीप रावत ने सवाल लगाया था कि उत्तराखंड शिक्षा विभाग के कितने शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर कहां तैनात हैं। कब से ये शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं।
इस पर शिक्षा विभाग ने जो ब्यौरा उपलब्ध कराया, वो बेहद चौंकाने वाला रहा। एक शिक्षक 2009 से दिल्ली, छह उत्तर प्रदेश और एक बिहार में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा उत्तराखंड में भी अपना मूल शिक्षा विभाग छोड़ शिक्षक दूसरे विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
ये शिक्षक विभाग में लौटने को तैयार नहीं हैं। शिक्षा विभाग ने प्रतिनियुक्ति अवधि समाप्त होने पर इन शिक्षकों को बुलाए जाने को 25 नवंबर 2022 को आदेश जारी किया, लेकिन किसी ने भी इस आदेश को तवज्जो देने की जहमत नहीं उठाई। अभी भी ये सभी शिक्षक अपनी कभी न खत्म होने वाली प्रतिनियुक्ति पर जमे हुए हैं।
शिक्षक/ मूल तैनाती स्थल/ प्रतिनियुक्ति स्थल/ प्रतिनियुक्ति समय
1.अंजू धपोला— सहायक अध्यापक, धारचूला— राज्य सूचना केंद्र, दिल्ली — 16 मार्च 2009
2.जगन्नाथ प्रसाद पांडे— प्रवक्ता, जीआईसी भीमताल— जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, अंबेडकरनगर यूपी—19 अप्रैल 1998
3.ओमप्रकाश नौटियाल— प्रवक्ता जीआईसी चौरिया भरदार, रुद्रप्रयाग— उत्तराखंड विज्ञान एवं अनुसंधान केंद्र(यूसर्क)—देहरादून 19 अगस्त 2011
4.सत्यनारायण कटियार— प्रवक्ता जीआईसी जाखणीधार, टिहरी— जिला समन्वयक रमसा, रमाबाईनगर यूपी—31 मई 2011
5.संजीव कुमार पांडे— सहायक अध्यापक जीआईसी गजरौला, यूएसनगर—आयुर्वेद विवि देहरादून में सहायक कुलसचिव— 23 दिसंबर 2014
6.सुधा पैन्यूली— सहायक अध्यापक एलटी नवोदय विद्यालय, देहरादून— एकलव्य आदर्श विद्यालय कालसी देहरादून में प्रवक्ता—26 जुलाई 2010
7.भीम सिंह नेगी— सहायक अध्यापक जीआईसी जखोल—एकलव्य आदर्श विद्यालय कालसी देहरादून में प्रवक्ता—जुलाई 2010
8.विनोद कुमार मिश्रा प्रवक्ता— जीआईसी बाड़ाडांडा पौड़ी—समन्वयक सर्वशिक्षा अभियान इलाहाबाद यूपी—11 दिसंबर 2017
9.शंकर सुवन— प्रवक्ता जीआईसी चौंरीखाल पौड़ी—समन्वयक सर्वशिक्षा अभियान प्रतापगढ़ यूपी—नौ दिसंबर 2017
10. विनोद कुमार रावत— सहायक अध्यापक मठाली, पौड़ी—वन विकास निगम देहरादून में ओएसडी—एक अप्रैल 2017
11.विनोद कुमार—प्रवक्ता जीआईसी सिप्टी चंपावत—समन्वय सर्वशिक्षा अभियान गौंडा यूपी—13 दिसंबर 2017
12. दीपा जोशी—प्रवक्ता जीआईसी बिनोलीस्टेट अल्मोड़ा—अधीनस्थ सेवा चयन आयोग देहरादून में अनुभाग अधिकारी—आठ दिसंबर 2016
13. सुनील कुमार श्रीवास्तव—प्रवक्ता जीआईसी कलोगी उत्तरकाशी—समन्वयक सर्वशिक्षा अभियान अयोध्या यूपी—18 दिसंबर 2017
14. संजू प्रसाद ध्यानी—प्रवक्ता जीआईसी दिउली पौड़ी—सहायक निदेशक, संस्कृत शिक्षा निदेशालय—14 अगस्त 2018
15. रितेश वर्मा—प्रवक्ता जीआईसी घिण्डवाड़ा पौड़ी—जिला समन्वयक नेहरू युवा केंद्र भागलपुर बिहार—चार अक्तूबर 2015
16. सुशील प्रसाद—प्राथमिक विद्यालय खेड़ी—साहसिक खेल अधिकारी पर्यटन विकास परिषद देहरादून—अप्रैल 2022