गाजियाबाद. प्रदेश में योगी सरकार आते ही पुलिस एक्शन में नजर आ रही है। देर रात लूट की वारदात को अंजाम देकर बाइक से भाग रहे बदमाशों से पुलिस की फिल्मी स्टाइल में मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, वहीं उसका साथी
फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने बदमाशों की बाइक सहित एक तमंचा बरामद किया है।
वैशाली इलाके में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। यहां वैशाली मेट्रो स्टेशन से आ रहे एक शख्स को बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश बाइक से भागने लगे, लेकिन इधर पुलिस भी बदमाशों के पीछे लग गई। बदमाशों ने पुलिस को चकमा देने के लिए एक सुनसान इलाका चुना और वहां मुड़ गए, लेकिन पुलिस भी पीछे थी। इस दौरान फिल्मी स्टाइल में दोनों ओर से फायरिंग हुई। इसके बाद बदमाशों में से एक को पुलिस की गोली लगी। वह वहीं गिर गया और दूसरा भाग निकला। घायल बदमाश का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी पहचान चांद के रूप में हुई है। वहीं उसके साथी का नाम शाहरुख बताया जा रहा है। पुलिस फिलहाल फरार बदमाश शाहरुख की तलाश मे जुटी है।
एक्शन में आई पुलिस
जानकारी के अनुसार वैशाली मेट्रो स्टेशन पर पीड़ित कारोबारी किसी का इंतजार कर रहा था कि इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उससे हथियार के बल पर बैग लूट लिया और फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित ने 100 नम्बर पर काॅल कर घटना की सूचना दी जिसके बाद पुलिस एक्शन मे आ गयी।