हरिद्वार : हरिद्वार के कनखल क्षेत्र के विष्णु विहार कालोनी में एक मकान में चल रही डिब्बा फैक्ट्री में आग लग गई। आग से फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की घटना तड़के करीब साढ़े तीन बजे की है। कालोनी में हरितोष गौतम ने घर पर ही फैक्ट्री लगाई है। इसमें मिठाई के डब्बे बनाने का काम होता है। मकान के ग्राउंड फ्लोर में फैक्ट्री है और पहली मंजिल में उनका परिवार रहता है। अचानक फैक्ट्री से धुआं उठा तो हरितोष का परिवार भी उस ओर भागा। तब तक आग भड़क गई।
जैसे तैसे आस पड़ोस के लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया। रिहायशी इलाके में बनी इस फैक्ट्री में पूर्व में भी आग लग चुकी है। आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका।