पश्चिम बंगाल के हावड़ा में अमेजन-फ्लिपकार्ट के नाम पर कॉल सेंटर से फ्रॉड का धंधा चल रहा था. हावड़ा के डोमजूर इलाके के अंकुरहाटी में कॉल सेंटर की आड़ में लंबे समय से ठगी का सिलसिला जारी था. बीती रात गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद हावड़ा सिटी पुलिस के अधिकारियों ने छापेमारी की. उस कार्यालय से कुल 54 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में 15 महिलाएं हैं. गिरफ्तार आरोपियों को आज हावड़ा कोर्ट ले जाया जाएगा और पुलिस हिरासत की फरियाद की जाएगी.
पुलिस ने 50 कंप्यूटर सहित अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण किये जब्त
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उस कंपनी में दिन के मुकाबले रात में ज्यादा काम होता था. उस कंपनी के कर्मचारी नेट मेट टेक्नोलॉजी नामक कंपनी के अधीन कार्यरत थे. इसी नाम से कर्मचारियों के पहचान पत्र भी जारी किए गए थे. गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद से हावड़ा सिटी पुलिस के जासूस काफी समय से इस कॉल सेंटर की निगरानी कर रहे थे. हावड़ा सिटी पुलिस के जासूसों और पुलिस ने बीती देर रात कॉल सेंटर पर छापेमारी की और 54 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें 15 महिलाएं शामिल हैं. पुलिस ने 50 कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं.