दिल्ली से सटे नोएडा के बिसरख कोतवाली पुलिस ने रॉ का एजेंट बनकर लोगों को ठगने वाले इंजीनियर नटवरलाल को गिरफ्तार किया है. वह लोगों से लाखों रुपये हड़प चुका है. उसने 10 दिन पहले ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी की फर्स्ट एवेन्यू सोसाइटी से एक मैनेजर की होंडा सिटी कार चोरी की थी. वारदात के समय वह सीसीटीवी में कैद हुआ था. पुलिस ने आरोपी के पास से एक कार बरामद की है. उस पर उसने फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थी.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस की गिरफ्त में आया नटरवाल राजदेव दास कोलकाता का निवासी है. वह नोएडा के सेक्टर-72 स्थित गेस्ट हाउस में रह रहा था. बीटेक पास कर नटरवाल एक कंपनी में इंजीनियर की नौकरी कर चुका है. 24 अगस्त को दिनदहाड़े उसने गौर सिटी की सोसाइटी में घुसकर पार्किंग से एक मैनेजर की होंडा सिटी कार चोरी की थी. इस बीच वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. वह शूट-बूट पहनकर अंदर घुसा था.
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, नटरवाल ने गले में एक आईडी कार्ड डाल रखा था. पुलिस ने फुटेज से मिले सबूत की मदद से आरोपी की तलाश शुरू कर दी. आरोपी को गौर सिटी गोल चक्कर के समीप धर दबोचा. पुलिस ने उसके पास से एक एसेंट कार और फर्जी आईडी कार्ड बरामद किए हैं. उसने एसेंट कार नोएडा से चोरी की थी. वह कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहा था. लखनऊ में उसके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज है.